अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। राहुल यहां अपने सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद वे पार्टी समर्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया के वालंटियर्स के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।

rahul

राहुल गांधी दोपहर में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से अमेठी रवाना होंगे। इस बार राहुल गांधी का रात्रि विश्राम मुसाफिरखाना स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में होगा। राहुल गांधी का यह दौरा 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर केन्द्रित रहेगा।

अमौसी एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से  फुरसतगंज पहुंचेगे

राहुल का रात्रि प्रवास अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। पहले राहुल जगदीशपुर के तातारपुर गेस्ट हाऊस में रुके, जबकि पिछले दौरे पर वे गौरीगंज स्थिति गेस्ट हाउस पर पहली बार रुके।

rahul

इस बार उनका मुसाफिरखाना के वन विभाग गेस्ट हाऊस पर रुकने का कार्यक्रम बनाया गया है। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 24 को सांसद राहुल गांधी अमौसी एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से वाया रायबरेली होते हुए फुरसतगंज पहुंचेगे, जहां जिले की सीमा पर उनका स्वागत किया जाएगा।

Also Read : महिलाओं का खतना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केस की संवैधानिक पीठ को भेजा

इसके बाद वे बहादुरपुर में एक महिला स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करेंगे और महिलाओं से संवाद करेंगे। जायस में सांसद का स्वागत होगा और वे जायस शोध संस्थान परिसर से सांसद निधि से होने वाले कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

25 को निगरानी समिति समेत 3 बैठको में हिस्सा लेंगे

जिसमे 100-100 के0वी0ए0 का पांच ट्रांसफर भी शामिल है। इसके बाद गौरीगंज मंडखा स्थित एक विद्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से वे सीधे मुसाफिरखाना अतिथि विश्राम ग्रह पहुंचेंगे जहां प्रतिनधियों से मुलाकात व रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 25 को निगरानी समिति समेत 3 बैठको में हिस्सा लेंगे।

बता दें यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहले ही अमेठी पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी यूपी में बन रहे महागठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने को लेकर भी चर्चा करेंगे। जिस तरह से बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में अजित जोगी के साथ गठबंधन और मध्य प्रदेश में 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दबाव की राजनीति खेली है उससे कांग्रेस खेमे में खलबली भी है।

पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे

हालांकि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने साफ किया है कि कांग्रेस महागठबंधन के तहत ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। राहुल गांधी महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More