जगदीश ने पीएम को बतायी कोरोना की दवाई
कोरोना संक्रमण से निजात के लिए पूरी दुनिया में प्रयास चल रहे हैं
कोरोना संक्रमण से निजात के लिए पूरी दुनिया में प्रयास चल रहे हैं। दुनिया भर के साइंटिस्टे इस वायरस का वैक्सीयन और दवा खोजने में लगे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने वेदों के अध्ययन के बाद एक खास दवा तैयार की है। खास यह कि उन्हों ने इस दवा के बारे में पीएम नरेन्द्र मोदी को अवगत भी करा दिया है।
पीएम के आग्रह से ली प्रेरणा-
अलग अलग कारणों से चार बार गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम शामिल करा चुके डॉ जगदीश पिल्लई ने कोरोना की दवा तैयार करने की प्रेरणा पीएम मोदी से ली है। उन्होंरने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने अपने पिछले देश के नाम सन्देश में आम नागरिक, छात्र छात्राओं एवं वैज्ञानिकों से यह आग्रह किया था की इस महामारी से निपटने केलिए दवा की खोज में सब लोग अपना योगदान करें। मैंने पीएम के इसी आग्रह पर करते हुए यह दवा तैयार की है। पीएम तक शोध या सुझाव पहुंचाने केलिए 20 अप्रैल तक का समय भी दिया हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने काम जानकारियों को एक लाख का इनाम भी घोषित किया है।
वेदों के अध्येयन से तैयार की है दवा-
डॉ जगदीश बताते हैं कि वे कई साल से वेद, उपनिषद्, गीता, पुराण आदि ग्रंथों से जीवन उपयोगी तत्वों से दुनिया को परिचित कराने के अपने रिसर्च में लगे हुए थे। इस रिसर्च के चलते वेदों में से उन्हें एक सरल मगर सटीक काम आने लायक एक दवा की जानकारी मिली जिसकी वैज्ञानिक पुष्टिकरण कोरियन फार्माकोपंक्चर इंस्टिट्यूट से पब्लिश किया हुआ एक रिसर्च से भी मिल रहा था। इन सब जानकारियों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए करने केलिए अस्थायी रूप से बनाया हुआ प्रधानमन्त्री के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
पर जबतक इसका साइंटिफिक अप्रुवल नहीं मिल जाता तब तक इसके बारे में कुछ अधिक नहीं बता पाउंगा। वरना किसी पर इस दवा का विपरीत असर भी हो सकता है। डॉ जगदीश कहते हैं की मैं साइंस का, वेद का या संस्कृत का छात्र नहीं रहा हूं। जो भी जानकारी है वो स्वतंत्र रूप से मेरे खुद के पढ़ने लिखने एवं खोजने से मिली है। देश के लिए अपने से हर संभव योगदान देना हम सबका कर्तव्य है। क्या पता कब क्या काम आ जाये।
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र : कोविड-19 महामारी के बीच अरब क्षेत्र में घरेलू हिंसा बढ़ी
यह भी पढ़ें: जापानी मीडिया ने महामारी फैलाने का आरोप चीन पर लगाया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]