Dowry Case: ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
Dowry Case: वाराणसी के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बड़ागांव पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को मारने- पीटने और दूसरी शादी करने के मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों पक्षों के विवाद का मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : Varanasi Suicide: सास गई खेत में पानी भरने, बहू ने फांसी लगाकर दी जान
दहेज प्रताड़ना व पति के दूसरी शादी कर लेने का आरोप
देवचन्दपुर गांव की सोनी सिंह ने पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी शादी जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी मनीष सिंह के साथ 11 जून 2023 को हुई थी. दोनों से एक बेटी भी है. ससुराल में विवाद के चलते सन 2013 से वह मायके में रहने लगी. मधु ने कोर्ट में भरण-पोषण का वाद दाखिल किया है जो विचाराधीन है. 30 मई 2023 को वह अपने ससुराल रहने गई तो पति, श्वसुर, सास, जेठ आदि ने कहा कि हमने मनीष की दूसरी शादी कर दी है. उनसे एक बच्चा भी है. अब तुम्हें यहां नही रहने देंगे. दोबारा गांव में मत आना नही तो जान से मार देंगे. इसके बाद विवाहिता ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया.