डबल मीनिंग गानों के चक्कर में फंस चुकी हैं रानी चटर्जी!
2004 में आई ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाली रानी चटर्जी अब एक नए अवतार के लिए तैयार हैं।
रानी ने पहले जिम में खुद को सुडौल बनाया और अब ‘कमसिन कमरिया’ के साथ वह वेब सीरीज ‘मस्तराम’ के जरिए धमाल मचाने जा रही है।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में रानी 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। अब वह बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हो रही हैं।
रानी चटर्जी ने खुद स्वीकार किया कि वह डबल मिनिंग गानों के चक्कर में फंसकर कुछ गलत फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई से थी। मुझे भोजपुरी नहीं आती थी। सिर्फ 14 की उम्र में मैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ले चुकी थी।’
उन्होंने बताया, ‘ऐसे में निर्माता मुझसे झूठ बोलकर या कोई अन्य मिनिंग समझाकर डबल मिनिंग गाने शूट कराते रहे। पर जबसे मेरी समझ बनी, मैं सीधे ऐसे गानों को मना कर देती हूं।’
गौरतलब है कि रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन देने से वो कभी नहीं हिचकतीं हैं
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी दिसंबर 2020 में करेंगी शादी
यह भी पढ़ें: बेहद बोल्ड है रानी चटर्जी की लेटेस्ट तस्वीर