मुंह मत खुलवाओ…तिहाड़ जेल में अब बहुत कुछ हो रहा गलतः संजय सिंह
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच तिहाड़ जेल के बाहर आए संजय सिंह धीरे- धीरे अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार तिहाड़ जेल में केजरीवाल को परेशान किए जाने का मुद्दा उठा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा केजरीवाल को उनकी पत्नी से नहीं मिलने दिया जा रहा है. तिहाड़ जेल में अब बहुत गलत हो रहा है.
मुंह मत खुलवाओ, मैं 6 महीने जेल में रहकर आया हूं…
बता दें कि संजय सिंह ने तिहाड़ में बंद एक कुख्यात अपराधी का जिक्र करते हुए कहा कि उसको उसके परिवार से मिलने दिया जा रहा है लेकिन केजरीवाल को नहीं. संजय सिंह ने कहा कि- मुंह मत खुलवाओ, मैं 6 महीने जेल में रहकर आया हूं.
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई..
संजय सिंह ने कहा कि अब देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई चल रही है. मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली सीएम का अधिकार न छीने जो कि संवैधानिक, लोकतान्त्रिक, कानूनी और जेल नियमों के गारंटीकृत है.
ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों…
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल की पत्नी ने जब मिलने के लिए आवेदन किया तो जेल प्रशासन द्वारा कहा गया कि आप आमने- सामने नहीं मिल सकते हैं बल्कि आप खिड़की से मिल सकती है.
आगे संजय सिंह ने कहा कि- ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों…एक सीएम को इस तरह से अपमानित और हतोत्साहित करने के लिए अमानवीय काम किया गया है. मैं पूरी जिम्मेदारी और दावे के साथ कह सकता हूं कि जेल में खूंखार और माफियाओं को भी जेल में उनके परिवार से मिलने दिया जाता है लेकिन तीन बार के सीएम को एक खिलाड़ी के माध्यम से मिलने की इजाजत दी जा रही है.
इस अभिनेता सांसद लगे गंभीर आरोप, एक महिला ने किया पत्नी होने का दावा
इतिहास कभी नहीं बिकता…
संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को ध्यानवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने से बात करने और अपने रास्ते को मजबूत बनाने के रास्ता दिया. इतना ही नहीं संजय सिंह ने कहा कि शायद बाहर सारे माध्यम बिक गए हो लेकिन इतिहास कभी नहीं बिकता… इतिहास वही बोलता है जो आप करते हैं. देश में क्या सही क्या गलत जनता तय करती है प्रधानमंत्री नहीं.