मंगलवार के दिन इन चीजों का करें दान, प्रसन्न होंगे बजरंग बलि…
मंगलवार को बजरंगबलि का दिन मना जाता है, इस दिन बजरंगबलि की पूजा अर्चना करने से घर में खुशहाली आती है. जहां एक तरह यह कहा जाता है कि, मां लक्ष्मी की पूजा करने से नौकरी-सुख-समृद्ध के मामले फायदा होता है. वही मंगलवार को यानी बजरंगबलि के दिन को लेकर भी माना जाता है कि, इस दिन के कुछ खास उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते है. यह दिन दान पूर्ण करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन इस दिन ऐसा क्या दान करें जो बजरंगबलि खुश हो जाए, अगर यह आप भी सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है.हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है…
बजरंगबलि को क्या करें दान ?
दान करना वैसे भी शुभ माना जाता है, लेकिन मंगलवार को कुछ विशिष्ट दान करने से बेहतर फल मिलता है. माना जाता है कि हनुमान ने लाल रंग पसंद किया था, यही कारण है कि इस दिन लाल रंग के फल-फूल देना लाभदायक होगा.
हनुमान जी बेसन का लड्डू बहुत पसंद करते हैं, ऐसे में इस दिन बेसन का लड्डू देने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको नौकरी में फायदा मिलता है.
मंगलवार को नारियल देना शुभ माना जाता है, इस दिन आपको नारियल दान करना चाहिए. इसके अलावा, मंगलवार को गुढ़ का दान करना भी सही है. ऐसा करने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दर्द दूर होता है और उसकी सेहत सुधरती है.
मांगलिक दोष वाले करें ये उपाय
विवाहित लोगों को मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए मसूर की दाल दान करना चाहिए। ऐसा करना भी बहुत शुभ माना जाता है और इससे बहुत लाभ मिलता है. इस दौरान नहा-धोकर बजरंगबली की पूजा भी करें.
Also Read: Horoscope 24 September 2024: लक्ष्मी योग कराएंगा वृषभ राशि वालों का आकस्मिक लाभ…
न करें ये काम
मंगलवार को पूजा करने से लाभ मिलता है, लेकिन कुछ काम करने से बचना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको पूजा का लाभ भी नहीं मिलेगा और आपके जीवन में परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. मंगलवार के नियम भी शनिवार की तरह सख्त हैं. इस दिन किसी भी बुरी आदत या नशे से दूर रहना चाहिए. इस दिन आपको नॉनवेज भी नहीं खाना चाहिए, इस दिन शुक्र और शनि के साथ कोई काम नहीं करना चाहिए. अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखने की कोशिश करें और क्रोध से भी बचें.