राष्ट्रपति बनने के 100 दिन पूरे होने पर ट्रंप करेंगे महारैली का आयोजन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 29 अप्रैल को राष्ट्रपति के तौर पर अपने 100 दिन पूरे होने के मौके पर पेनस्लिवेनिया में एक विशाल रैली आयोजित करेंगे। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, “अगले शनिवार की रात मैं पेनसिल्वेनिया में एक विशाल रैली करूंगा।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रैली व्हाइट हाउस के संवाददाताओं के वार्षिक रात्रि भोज वाले दिन ही आयोजित की जाएगी। हालांकि राष्ट्रपति ने भोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यह घोषणा ट्रंप द्वारा किसी नए प्रशासन के 100 दिन पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों का आकलन करने के ‘मानक’ के बारे में ट्वीट करने के एक दिन बाद आई है।
Also read : मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ शुरू किया डेयरी का काम, कमा रहा है करोड़ों
100 दिनों का यह मानक राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूसेवेल्ट से जुड़ा है, जिन्होंने अपने राष्ट्रपति काल में 15 प्रमुख विधेयकों पर हस्ताक्षर किए थे। माना जाता है कि 100 दिनों की इस अवधि में राष्ट्रपति का कांग्रेस में सर्वाधिक प्रभाव होता है। पिछले साल चुनाव अभियान के दौरान खुद ट्रंप ने अपने पहले 100 दिनों के बारे में बार-बार बात की थी।
प्रचार अभियान के अंतिम सप्ताह में उन्होंने हर जगह अपने भाषण के दौरान लोगों को यह कल्पना करने को कहा था कि ट्रंप प्रशासन अपने पहले 100 दिनों में क्या उपलब्धियां हासिल कर सकता है।