क्या आपको मालूम है XXX का सही मतलब ?
बड़ा ही असहज सा महसूस कराने वाला शब्द है XXX, वैसे तो XXX के कई और भी मतलब होती है। लेकिन जो आम जनता के बीच प्रचलित XXX का मतलब अश्लील फिल्में, जिसे पोर्नाग्राफीक मटेरियल होता है। इन फिल्मों में संभोगरत महिला एवं पुरुषों के खुलेआम वीडियो दिखाये जाते है। वही अगर बात करें XXX के सही मतलब की तो, कई तरह के मतलब सामने आते है। जिनमें कुछ लोग इन XXX का मतलब कुछ और ही समझते ऐसे सवाल है आखिरी सही मतलब है क्या …
कोरा सोशल मीडिया पर मौजूद एक ऐसा प्लेटफार्म है जो जनता के सेक्स संबंधित सभी सवालों के जवाब देता है। इस प्लेटफार्म पर आम जनता खुलकर सवाल कर सकती है, इसी के चलते साइड पर किसी यूजर ने XXX का मतलब पूछ डाला। हालांकि , साइड से दी गयी जानकारी हमारी साइड दावा नहीं करती है । फिर भी इस पोस्ट में लोगों ने अपनी समझ से कई जवाब दिए हैं।
एक यूजर ने दिया ये सवाल का जवाब देते हुए बताया कि, दो लोगों के उत्तर सबसे उपयुक्त लगे। किरण कुमार वर्मा और राज केपी नाम के दो लोगों ने इसे लेकर जवाब दिया. उसी के आधार पर हम आपको पॉइंट्स में बताने जा रहे हैं कि XXX का अर्थ क्या है।
XXX को अश्लीलता से जोड़कर देखा जाता है. किसी भी तरह के एडल्ट कंटेंट या सामग्री को XXX या ट्रिपल एक्स कहा जाता है. 1968 में मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (एमपीएए) ने एडल्ट कंटेंट को बांटने के लिए एक्स-रेटिंग की शुरुआत की थी.
2010 में, इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN), एक इंटरनेट-ओवरसाइजिंग कंपनी ने आधिकारिक तौर पर .xxx डोमेन के निर्माण को मंजूरी दी थी जो एडल्ट वेबसाइट्स में इस्तेमाल किया जाना था. इस तरह इन साइट्स को खोजने वालों को आसानी होती.
ये तो वो गई एडल्ट कंटेंट से जुड़ी बात. मोबाइल पर चैटिंग करते वक्त भी XXX का मतलब होता है. XXX का अर्थ होता है किसेज़ वहीं xoxo का अर्थ होता है हग्स और किसेज़.
also read : बिना किसी त्यौहार या सरकारी अवकाश के इन वजह से 28 और 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल…
रोमन अंकों में XXX का अर्थ 30 संख्या होता है
ट्रिपल एक्स सिंड्रोम महिलाओं में होने वाला एक तरह का विकार होता है जिसमें कुछ महिलाओं में एक अलग X क्रोमोसोम आ जाता है. इससे महिलाओं में बहुत कम या कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं. जिनको ये विकार होता है, उन्हें चीजें याद करने, शारीरिक विकास में कुछ देरी लग सकती है, हालांकि, इसमें इलाज की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
वही सरकारी दफ्तरों में XXX का मतलब अति आवश्यक काम से लगाया जाता है। वही यदि मैनेजर या अफसर किसी लेटर या चिट्टी पर XXX लिख दिया जाता है, ऐसा लिखा प्रमाण होता है कि, डाक द्वारा भेजा गया सामान किसी जरूरी काम के लिए भेजा गया है। इससे उस काम को वरीयता दी जाती है।