हिंदू धर्म के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी देवता को अर्पित है। इसी तरह सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि सोमवार के दिन विधिवत शिव जी की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति की हर इच्छा को पूर्ण करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने के साथ-साथ इन उपायों को अपना सकते हैं। इन्हें करने से जल्द सफलता हासिल होगी।
सोमवार के दिन ये उपाय करने से होंगे हर काम सफल…
-सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों से छुटकारा मिलता है. शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए.
– सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों का आशीर्वाद देते हैं.
-सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर,गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है. भोग के बाद धूप और दीप से भोलेनाथ की आरती करें और प्रसाद का वितरण करें. ऐसा करने से शिव की कृपा से सारे कष्ट दूर होते हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है.
-सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाना भी एक कारगर उपाय माना जाता है.
-सोमवार के दिन स्नान ध्यान कर सफेद रंग के वस्त्रों पहनने चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों को सफेद रंग की खाद्य सामग्री दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख-शांति आती है.
-सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग में दूध अभिषेक करें । इसके साथ ‘ॐ नमः शिवाय; का जाप निरंतर करते रहें। ऐसा करने से व्यवसाय में वृद्धि होती है। ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी और बिजनेस में लाभ मिलेगा।
-वैवाहिक जीवन में किसी न किसी कारण पति-पत्नी के बीच अनबन बनी रहती है, तो सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर एक रुद्राक्ष का दान करें। इससे दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी
Also Read: राशिफल 9 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?