Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है और आज शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. इस दिन जो व्यक्ति शनिदेव की विधिवत पूजा करता है और उनकी उपासना करता है. उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. ये व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं और उसके हिसाब से लोगों को उसका फल देते हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनि देवता को प्रसन्न करना बेहद जरूरी होता है. इनको खुश रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मन प्रसन्न रहता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनिवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
सुख-शांति के लिए…
शनिवार के दिन एक लौटा पानी लेकर उसमे तोड़ी सी शक्कर मिला लें. उसके पश्चात जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें. साथ ही ‘ऊं ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर की सुख-शांति बनी रहती है.
कोर्ट-कचहरी के मामलों में…
शनिवार के दिन पीपल के 11पत्तों की माला बनाकर उसे शनिदेव को अर्पित करें. ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी से संबंधित सभी मामलों में सफलता मिलती है.
पति-पत्नी के लिए…
आपके शादी शुदा जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं और आपके के बीच ज्यादा झगडे होते हैं तो कच्चे सूत के धागे को लपेटते हुए सात बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. ऐसा करने से दंपति के जीवन में सभी परेशानियां दूर होती हैं. इसके साथ ही हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें.
खिलाए कुत्ते को रोटी…
शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
शनिवार को भूल के भी न करें ये काम…
-शनिवार के दिन सरसों का तेल दान करना फायदेमंद होता है, लेकिन सरसों का तेल खरीदना नहीं चाहिए.
-शनिवार को लोहा या लोहे से बने समान नहीं खरीदना चाहिए, आप चाहें तो लोहे का दान कर सकते हैं.
-शनिवार के दिन काला तिल नहीं खरीदना चाहिए.
-शनिवार के दिन किसी से जूते-चप्पल उपहार में नहीं लेने चाहिए.
-शनिवार के दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
Also Read: राशिफल 4 अप्रैल 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?