पूरी दुनिया में वैक्सीन लगवाने का काम जोरों पर है. एक्सपर्ट्स वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में कई खास बातों का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम तीन दिनों तक सेक्स ना करने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मां ने बेटी को लगाया स्पर्म का इंजेक्शन, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम
सिगरेट, शराब और सेक्स से दूर रहने की सलाह
सेराटोव क्षेत्र के उप स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर डेनिस ग्रेफर ने रूस के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी तरह के ज्यादा शारीरिक मेहनत वाले काम ना करने की सलाह दी है. इन चीजों में सेक्स भी शामिल है. इससे पहले यहां के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद शराब और सिगरेट से भी दूर रहने को कहा जा चुका है.
रूस उन देशों में से एक है जहां वैक्सीनेशन की दर बहुत कम है. यहां अब तक सिर्फ 13 फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर ग्रेफर ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि सेक्स करने में बहुत एनर्जी लगती है. इसलिए हम लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद सेक्स जैसी फिजिकल एक्टिविटी से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं.’
हालांकि, ग्रेफर के बयान की वहां के मीडिया में काफी आलोचना भी की जा रही है. वहां के सीनियर मेडिकल ऑफिशियल ओलेग कोस्टिन ने कहा कि वो ग्रेफर के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते. कोस्टिन ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद पूरी तरह सेक्स बंद करने की बजाय आप इसे सावधानी से कर सकते हैं. बस ये जरूरत से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
भारत में वैक्सीनेशन के बाद ऐसी कोई आधिकारिक गाइडलाइन नहीं जारी की गई है. हालांकि यूनिसेफ की तरफ से वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ खास बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गई है. यूनिसेफ का भी कहना है कि वैक्सीनेशन के 2-3 दिनों तक किसी भी तरह के भारी फिजिकल एक्टिविटी से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान शरीर वैक्सीन के साइड इफेक्ट से रिकवर होता है.
ये भी पढ़ें- सुहागरात के दौरान दुल्हन की हुई मौत, जानिए क्या था कारण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)