Condom का इस्तेमाल करतें समय भूल से भी न करें ये 5 काम

0

Condom : आज कल एक सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए आपको हेल्थ एक्सपर्ट कंडोम की सलाह देते है. ऐसे में अब कंडोम आपको बाजार, मॉल , मेडिकल और यहां तक जनरल श़ॉप्स पर भी आसानी उपलब्ध हो जाते है. लेकिन ऐसे में हमारा यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है की हर कंडोम क्या वेजाइनल सेक्स के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है या नहीं ?

क्योंकि, यह अक्सर देखा जाता है कि , लोग एक्साइटमेंट में अलग – अलग फ्लेवर, शेप, डिजाइन के कंडोम्स का इस्तेमाल करते है. परंतु बाद में हमें इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं को इसलिए जरूरी है कि, कंडोम का चयन करते समय महिलाओं के वेजाइनल हेल्थ को ध्यान में ऱखते हुए कंडोम का उपयोग किया जाए, क्योकि, पेनिट्रेशन के दौरान महिलाओं में संक्रमण का खतरा अधिक होता है. इसको लेकर एक्सपर्टस की मानें तो, डॉक्टर ने कंडोम के उपयोग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं, ताकि आप सुरक्षित और सही सेक्स का आनंद ले सकें ….

1.फ्लेवर्ड Condom का न करें इस्तेमाल

आज कंडोम कई रंगों में उपलब्ध हैं. आइसक्रीम फ्लेवर से फ्रूट फ्लेवर तक के कंडोम उपलब्ध हैं, लेकिन वेजाइनल सेक्स के लिए इनका उपयोग सुरक्षित है? नहीं, फ्लेवर्ड कंडोम ओरल सेक्स के लिए बनाया गया है. फ्लैवर्ड कंडोम को वेजाइनल या एनल पुरुषों के लिए नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. यह सभी वेजाइनल ईस्ट इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं, खासकर अगर इनके पैकेट पर ऐडेड शुगर और फ्लेवर्ड कोटिंग जैसे उपकरण दिए गए हैं.

2.Condom लेते समय एक्सपायरी डेट जरूर करें चेक

जब हम खाना खरीदते हैं, तो शायद ही कोई एक्सपायरी डेट पर ध्यान दे. लेकिन इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. कंडोम के एक्सपायरी डेट के बाद उन पर लगे लुब्रिकेंट संक्रमण और वेजाइना को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा, एक्सपायरी कंडोम फटने की अधिक संभावना है, साथ ही सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज और प्रेगनेंसी को प्रीवेंट करने की कम संभावना है.

3.लेटेक्स कंडोम के साथ सिलिकॉन बेस्ड का करें इस्तेमाल

लेटेक्स कंडोम के साथ हमेशा सिलिकॉन या वॉटर बेस्ड ल्यूब का इस्तेमाल करें. इसके बावजूद, इन ट्यूबों को किसी भी कंडोम के साथ प्रयोग किया जा सकता है. लेटेक्स कंडोम के साथ ऑयल, लोशन, वैसलीन या ऑयल बेस्ड ल्यूब का कभी भी इस्तेमाल नहीं करें. ऑयल लेटेक्स कंडोम को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे यह फट सकता है. ऐसे में गर्भावस्था और सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है, नॉन-लेटेक्स प्लास्टिक कंडोम और ऑयल बेस्ड ल्यूब आमतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं.

4. कंडोम स्टोरेज को ध्यान में रखें

हमेशा धूप, गर्मी, नमी से दूर रखें; इसे सूखे और ठंडे स्थान पर स्टोर करें. कंडोम को बैग, पॉकेट या पर्स में रखने से लेटेक्स और उसकी ल्यूब खराब हो सकती है. यह परिस्थिति संक्रमण का खतरा बढ़ाती है.

Also Read : Government Alert On Meftal Spas : कितनी खतरनाक है मेफ्टाल स्पास ?

5. कंडोम को दोबारा न करें इस्तेमाल

एक कंडोम को दो बार इस्तेमाल करने से बचें. यदि आप एक ही समय में कुछ देर के गैप पर दो बार यौन संबंध बना रहे हैं, तो भी कंडोम बदलना आवश्यक है. क्योंकि ऐसा न करने से पुरुषों और महिलाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, कंडोम कमजोर हो जाती है और दूसरी बार इस्तेमाल के दौरान टूट सकती है. एक कंडोम को दो बार इस्तेमाल करना बहुत सुरक्षित नहीं है, सुरक्षित और स्वस्थ सेक्स के लिए कंडोम को सिर्फ एक बार प्रयोग करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More