बिहार में डीएम की तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, तीन की मौत
दो लोगों की हालत गंभीर, मौके से भागे जिलाधिकारी व कार चालक
बिहार: प्रदेश के मधेपुरा में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. यहां के जिलाधिकारी की तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर पांच लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान जिलाधिकारी भी कार में सवार थे. मरने वालों में एक मजदूर, महिला और एक बच्चा शामिल है. वहीं हादसे के बाद जिलाधिकारी व चालक कार छोड कर भाग गये. इसके बाद गुस्सए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मधेपुरा की ओर जा रही थी कार…
दुर्घटना उस समय हुई जब जिलाधिकारी की कार मधेपुरा की ओर जा रही थी. उस समय मजदूर रोड के किनारे काम कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार ने पहले महिला व बच्चे को और बाद एनएच- 57 पर काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घायलों को उपचार के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज व अस्पमताल ले जाया गया, जहां 27 वर्षीय गुडिया देवी व उनकी सात साल की बेटी समेत राजस्थान के अशोक नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया.
Rajasthan: बागियों के चलते,जीत का दावा नहीं कर पा रही कांग्रेस या बीजेपी
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम…
दुर्घटना के बाद बडी संख्या में जुटे लोग आक्रोशित हो गए और गाडी को क्षतिग्रस्त व रोड जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कार सवारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर कार में जिलाधिकारी की मौजूदगी को लेकर कुछ लोगों ने संदेह भी जताया.