परियोजनाओं की धीमी गति पर डीएम ने जताया असंतोष, कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

0

वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद में चल रही निर्माणधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय. परियोजनाओं के निर्माण में समय के साथ ही गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान रहे. किसी भी परियोजना में लेटलतीफी नही चलेगी.

Also Read : सरकारी परीक्षाओं के लिये चलाई जाएंगी निःशुल्क कोचिंग, 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन

समीक्षा के दौरान वाराणसी रिंग रोड फेज 2 के अवशेष कार्यों और गंगा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज को तेजी से कार्य कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि जनसामान्य के आवागमन हेतु चालू किया जा सके. वाराणसी-भदोही एनएच की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्यों को तेजी से कराते हुए जुलाई के अंत तक पूर्ण करा लिया जाएगा.

रामनगर-टेंगरामोड़ चौड़ीकरण कार्य जुलाई के अंत तक हर हाल में पूरा करें

लहरतारा बीएचयू, कचहरी से संदहा मार्ग, पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग, काली माता मंदिर से आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवशेष धर्मस्थलों को समुचित स्थलों पर शिफ्टिंग कराते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. इसी प्रकार पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण के कार्य को जुलाई अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए तेजी से कार्य को परा कराने का निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था के अभियंता को दिया. सभी ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं को समय के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया. बैठक के दौरान आईटीआई, मेडिकल कालेज, सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास, रोप वे, सारनाथ पर्यटन विकास, शहर में पार्कों के सुंदरीकरण आदि अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए.

बैठक में यह रहे मौजूद

इस बैठक में एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, पीडब्लूडी, जल निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More