दिवाली पर दिखना है सबसे अलग तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स
त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। त्योहार के मौके पर तैयार होते समय हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसका रूप भी दमकता रहे।
ऐसे में यदि आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो यकीन मानिए दीवाली के मौके पर आपका रूप वाकई दमकता रहेगा।
दीवाली पर दमकता रहे रूप
1- सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का क्लेंंजिंग मिल्क से चेहरे और गर्दन की साफ-सफाई करें।
2- इसके बाद टोनिंग करें। इससे रोमछिद्र अच्छी तरह बंद हो जाते हैं और त्वचा माइश्चराइजिंग के लिए तैयार हो जाती है।
3- अब त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
4- पाउडर या ब्लश आन की एक हल्की परत लगाएं।
5- इसके बाद अपने परिधान से मैच करती हुई लिपस्टिक लगाएं।
6- आंखों पर भारी मेकअप की जगह काजल पेंसिल का ही प्रयोग करें। आइब्रो सेट करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करे।
7- हाथों और पैरों को भी माइश्चराइज करें। इसके बाद नेल पालिश लगाएं।
8- मेकअप पूरा हो जाने के बाद अपनी पसंद का भीनी-भीनी खुशबू वाला कोई परफ्यूम लगाएं।
9- बालों की स्टाइल आप अपनी पसंद के अनुरूप बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे पर आएगा बिना मेकअप के ग्लो, बस फॉलो करें ये Beauty Tips
यह भी पढ़ें: Nude Pic क्लिक कराने से भी गुरेज नहीं करती ये मॉडल, देखें विदेशी बाला की हॉट तस्वीरें