LAYOFF: DISNEY करेगा हजारों कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण
दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इस समय आर्थिक मंडी के साये से उभर नहीं पा रही हैं. ऐसे में खर्चो से बचने के लिए कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. जिसमे अब एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिज़्नी ने बुधवार को यह फैसला लिया कि वह 7000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है, जिसकी जानकारी कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने दिया. इगर ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की कमान दी गई थी. कंपनी का यह फैसला आर्थिक मंदी को लेकर लिया गया है. ऐसे ही अन्य कंपनियां (जूम, माइक्रोसॉफ्ट, डेल, बायजू) खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.
क्या है छंटनी का कारण…
Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कमी देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. दिसंबर में Netflix के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला था तो वहीं, डिज़्नी प्लस ने अपने सब्सक्राइबर्स खो दिए थे. Netflix ने खुर्ची को कम करने के लिए छंटनी के बजाए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
Disney में क्या है कर्मचारियों की संख्या…
1 अक्टूबर तक डिज्नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में काम करते थे. 7,000 नौकरियों की कटौती इसके वैश्विक कार्यबल के लगभग 3 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करती है. बॉब इगर ने कहा, ‘मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.’ छंटनी के माध्यम से कंपनी 5.5 बिलियन डॉलर की सेविंग करना चाहती है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है. Disney प्लस के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को एक बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ. एक प्रतिशत यूजर्स भी घट गए. इसलिए कंपनी छंटनी कर रही है.
Also Read: Swiggy Layoff: Swiggy ने की कर्मचारियों छंटनी, कंपनी के CEO ने कही ये बात