जानिये, फल, सब्जियों को विसंक्रमित करने वाले कौन से गैजेट आये हैं मार्केट में?

हैंड सैनिटाइजर के बाद एफएमसीजी कंपनियों ने उतारे सब्जी, गैजेट्स डिसइनफेक्टैंट्स

0
चेन्नई : कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर्स लॉन्च करने के बाद एफएमसीजी कंपनियां अब अन्य नए उत्पाद Disinfectants भी बाजारों में ला रही हैं। इनमें फलों व सब्जियों, गैजेट्स और विभिन्न सतहों के लिए डिसइनफेक्टैंट्स Disinfectants जैसी चीजें शामिल हैं।

मैरिको लिमिटेड की ओर से एक ऐसे नए उत्पाद Disinfectants की पेशकश की गई है, जो फलों व सब्जियों की सतह पर मौजूद कीटाणु, जीवाणु, वैक्स या मोम और मिट्टी को साफ करने में मददगार है, जबकि केविनकेयर ने व्यक्तिगत गैजेट्स (फोन, लैपटॉप इत्यादि) और इंसानों के स्पर्श में आने वाली सतहों के लिए सरफेस स्प्रे क्लीनजर्स Disinfectants को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज: तहसीलदार ने सांसद पर लगाया मारपीट का आरोप, विपक्ष ने घेरा

नई आदतें भी विकसित हो रहीं

मैरिको के मुताबिक, शरीर, हाथ, घर व रसोई की साफ-सफाई पर आजकल विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वर्तमान परिस्थिति के साथ तालमेल बिठाने के लिए उपभोक्ता की नई आदतें भी विकसित हो रही हैं, हालांकि अभी भी ताजे उत्पादों की पूर्ण स्वच्छता पानी से धोने तक में ही सीमित है।

वेजी क्लीन सॉल्यूशन से धोयें सब्जियां

कंपनी आगे कहती है कि मशरूम को छोड़कर अन्य फलों व सब्जियों को ढक्कनभर वेजी क्लीन के सॉल्यूशन में कुछ देर भिगोकर इसे हाथ से रगड़कर साफ किया जा सकता है और इसके बाद इसे तीस सेकेंड तक के लिए दो से तीन बार बहते हुए नल के पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: अब विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अदृश्य जीवाणुओं की मौजूदगी का खतरा

केविनकेयर ने कहा कि गैजेट्स व अन्य सतहें जैसे कि दरवाजे, कुंडी, धातु, शीशा सहित अन्य कई अदृश्य जीवाणुओं की मौजूदगी के चलते खतरे के स्त्रोत हैं। केविनकेयर के मुताबिक, बैक्टो-वी गैजेट और मल्टी सरफेस डिसइंफेक्टेंट्स Disinfectants विभिन्न चैनलों में उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More