दिव्यांगों व किन्नरों ने मारे छक्के -चौके, बताया मतदान का महत्व

शत-प्रतिशत मतदाता के लिए वाराणसी में आयोजित की गई अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता

0

छठें चरण में कम मतदान के बाद वाराणसी जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ गई हैं. अब तक आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम का खास असर नहीं दिख रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की है. अनोखे आयोजन से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में सोमवार को अनोखा क्रिकेट मैच आयोजित किया गया. एक सौ गेंदों के इस मैच में दिव्यांगजनों व किन्नेरों का आमना-सामना हुआ.

Also Read: वाराणसीः मतदान की पहली सेल्फी भेजेंगे कर्मी, पुरस्कृत करेंगे उद्यमी

इस अनोखे मैच को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी. दोनों ओर से छक्के-चौकों की बरसात हुई. दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया. दिव्यांगजनों ने जहां अपनी खेल प्रतिभा से मैच जीता तो वहीं, अपनी ट्राफी किन्नरों को सौंपकर सबाक दिल जीत लिया. शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता के लिए “स्व. रामचंद्र विट्ठल भाई पुजारा स्मृति“ “100प्रतिशत मतदाता जागरूकता“ 100 बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिव्यांग-किन्नर क्रिकेट ट्रॉफी का मैच जय नारायण इंटर कॉलेज रामापुरा के मैदान पर खेला गया. मैच का आयोजन उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन व गुलशन एकता सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया.

किन्नरों ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी

सक्षम 11 (किन्नर) व समर्थ 11 (दिव्यांग) के बीच टास हुआ. सक्षम 11 (किन्नर) टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सक्षम टीम (किन्नर) ने कुल 45 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें काजल ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया. समर्थ- 11 (दिव्यांग) की ओर से बॉलिंग करते हुए चरण सिंह पाल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए समर्थ 11(दिव्यांग) ने बिना विकेट खोए 3.02 ओवर में ही मैच को जीत लिया. सुबोध राय ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके एवं 3 छक्के लगाए. दिव्यांग क्रिकेट टीम ने अपनी विजेता ट्रॉफी को किन्नर क्रिकेट टीम को सौंप कर लोगों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर किन्नर क्रिकेट टीम की कप्तान सलमा और दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सुबोध राय ने आगे भी आपस में क्रिकेट मैच खेलने का आश्वासन दिया. मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह कबीले तारीफ था. चौके एवं छक्कों की बौछार देख उपस्थित जन समुदाय खुशी जाहिर करता रहा. .

राज्य व राष्ट्र स्तर पर होगा किन्नरों का मैचः हिमांगी सखी

मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय एथलीट रहीं नीलू मिश्रा ने दो गेंद खेल कर किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि निर्मोही अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि किन्नरजनों का राज्य व राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. समापन समारोह का संचालन सुमित सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन गुजरात से आई निकिता पुजारा ने किया. दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा ने कहा कि यह मैच मतदाताओं को जागरूक करने में इतिहास रचेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से जैश पुजारा, मिलन, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. विनीत ओझा, प्रदीप सोनी, नमिता सिंह, मदन मोहन बर्मा, प्रदीप राजभर उपस्थित रहे. आशीष सेठ व अमूल उपाध्याय ने शानदार कमेंट्री की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More