बिना आधार कार्ड के परीक्षा नहीं दे पायेंगे स्टूडेंट
बैंक और अन्य जगहों पर तो आधार अनिवार्य तो था ही अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अहम कदम उठाया है। अब हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में आधार कार्ड लाना अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई छात्र – छात्रा आधार कार्ड के कारण परीक्षा से वंचित होता हैं तो जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।
also read : सिर्फ हार्दिक ही नहीं, इन नेताओं की सीडी भी हो चुकी है वायरल…
छह फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है
बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण पर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल की वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर परीक्षार्थियों के आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।
also read : तुगलक ने भी की थी नोटबंदी : यशवंत
अपर मुख्य सचिव के हवाले से डीआईओएस ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं आईडी के रूप में आधार कार्ड नहीं लाते, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। यदि आधार कार्ड के अभाव में कोई भी छात्र या छात्रा परीक्षा से वंचित होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।
also read : भारत के इस लड़के ने खरीद लिया देश, कर रहा है राज
बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार नंबर को अनिवार्य किया था। हालांकि जिन परीक्षार्थियों ने आधार नंबर नहीं दिए, उनके फार्म निरस्त नहीं किए गए।
साठगांठ कर परीक्षा में सम्मिलित होते हैं
बाद में नेपाल के छात्र-छात्राओं को आधार से छूट दे दी गई थी। बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। हर साल बड़ी संख्या में फर्जी छात्र नकल माफियाओं से साठगांठ कर परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)