अभिनेता वरुण धवन ने लांच किया अपनी मराठी फिल्म का संगीत
अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य की बतौर निर्देशक पहली मराठी फिल्म ‘भिकारी’ का संगीत लांच किया और इसे अपने लिए सम्मान बताया। वरुण ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा, “मास्टरजी की फिल्म ‘भिकारी’ के लिए संगीत लांच करना सम्मान की बात।”आलिया ने ट्वीट किया, “मास्टरजी का संगीत लांच करना खुशी की बात है। एक फिल्म, जो उन्होंने दिल से बनाई है।”
Also Read: कैलाश खेर की आवाज के कायल हैं ये केन्द्रीय मंत्री
गणेश आचार्य इससे पहले ‘स्वामी’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी हिंदी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।’भिकारी’ एक मां और उसके बेटे के संवेदनशील रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।फिल्म में स्वप्निल जोशी, रुका इनामदार, गुरु ठाकुर, सयाजी शिंदे, मिलिंद शिंदे, कीर्ति आगरकर और प्रदीप काबरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।इसका मुहूर्त महानायक अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)