क्या दीदी ने खेला है सिम्पैथी गेम, व्हील के सहारे जीतेंगी ‘चेयर’ !
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बंगाल में चुनावी सरगर्मियां तेज होती दिखायी दे रही हैं। पर इन सबके बीच खास यह हुआ कि पिछले दिनों अपने चुनावी क्षेत्र नंदीग्राम से लौटते हुए दुर्घटना की शिकार हो गयीं।
उन्हें हास्पिटल में एडमिट होना पडा। डॉक्टर्स का कहना है कि उनके पैर में चोट आयी है। विपक्षी पार्टियां पूरे घटनाक्रम को चुनावी स्टंट बता रहे हैं। इसी बीच ममता दीदी ने हॉस्पिटल से जारी एक वीडियो में व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करने की बात कही है।
उनके इस वीडियो के बाद सवालों का घेरा और भी सघन हो गया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि दीदी ने चुनावी रण को जीतने के लिए व्हील चेयर का सिम्पैथी गेम खेला है। विपक्ष के इस आरोप में दम है या उनकी बातें निराधार है। जानने की कोशिश करते हैं।
सत्ताधारी पार्टी टीएमसी से लगायत बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट सभी अपने अंदाज में लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने जहां अपने सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी को भी इस चुनावी रण में उतार दिया है तो दूसरी तरफ टीएमसी की मुखिया और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चुनाव जोश खरोश के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं।
पर सवाल यह उठता है कि क्या व्हील चेयर का गेम सचमुच दीदी को जीत दिला सकता है। चुनावी पंडितों की मानें तो किसी भी चुनाव में सिम्पैथी एक महत्वपूर्ण चुनावी हथियार साबित हुआ है। चुनाव के दौरान होने वाली कोई भी घटना प्रत्याशी की हार जीत को प्रभावित करती है। फिर यहां तो मामला ममता बनर्जी का है। बंगाल में बड़ी संख्या महिला वोटर्स की है।
पश्चिम बंगाल में 7 करोड़ 32 लाख वोटर हैं। इनमें पुरुष वोटर 3 करोड़ 73 लाख हैं जबकि महिला वोटर्स की संख्या 3 करोड़ 59 लाख हैं। चुनावों में महिला वोटर्स ने जिस पार्टी पर अपना साथ दिखाया उसकी स्थिति मजबूत हो जायेगी। ऐसे में हर पार्टी के लिए महिलाओं को अपने साथ लाना बहुत जरुरी है। अब कि जब ममता दीदी चोटिल हैं तो महिलाओं की सहानुभूाति उनके साथ जुड़ सकती है।
दीदी ने कहा है हमला तो बीजेपी ने नौंटकी-
इसीबीच तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अस्पताल से ममता बनर्जी का एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें वह बता रही हैं कि आखिर उनके साथ पूर्व मेदिनीपुर में क्या हुआ था और फिलहाल वह कैसी हैं। ममता बनर्जी ने इस घटना को खुद पर हमला बताया है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पूरे घट नाक्रम को नौटंकी करार दिया है।
बंगाल बीजेपी ने व्यंगात्मक लहजे में अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर एक बंगला फिल्म का क्लिप पोस्ट किया है। जिसमें चुनाव के दौरान सिम्पैथी वोट बटोरने के लिए व्हील चेयर का सहारा लेकर या इस तरह के किसी घटना को अंजाम देने की बात की जा रही है। हालांकि ट्वीट में बीजेपी की ओर से वर्तमान की घटना को इस क्लिप का जुड़ाव महज एक संयोग बताया गया है।
बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसे ममता की सहानुभूति पाने की कोशिश बताया है। उनका कहना हौ कि चुंकि टीएमसी की बंगाल में जमीन खिसक गई है। इसलिए वह नाटक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन पर हमले की बात कोई सोच नहीं सकता। 200-300 पुलिसकर्मियों के होते हुए उन पर हमला कैसे हो गया।
इधर ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि 2 मई को बंगाल की जनता इस हमले का जवाब देगी। अभिषेक ने लिखा, ‘बीजेपी के लोगों 2 मई को बंगाल की ताकत देखने के लिए खुद को संभालो’ अभिषेक ने इसके साथ ही ममता बनर्जी का एक हास्पिटल वाली तस्वीर भी पोस्ट की है।
कांग्रेस नेता अधीर ने भी इस घटना को दीदी का नाटक बताया है। कहा कि क्या कोई इस पर भरोसा करेगा उन्होंने कहा कि जब पूरे नंदीग्राम में पुलिस ने सुरक्षा का अपना जाल बिछा दिया। इस बीच वहां पर 3-4 लोग आए और ममता को धक्का दे दिया। चोट भी उन्हें पैर में लगी है। ये विश्वास करने वाली बात नहीं है।
ममता अस्पताल में, टीएमसी की बिगड़ी तबीयत
तृणमूल कांग्रेस वन वूमेन आर्मी मानी है। ऐसे में ममता बनर्जी के अस्पताल में रहने से तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को सूझ नहीं रहा है कि कार्यक्रम और चुनावी अभियान को कैसे आगे बढ़ाएं।
ऐसे में भले ही विपक्षी पार्टियां ममता दीदी के चोटील होने को नाटक करार दें पर दीदी का व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करना जरूरत भी होगा और मजबूर भी।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भरा पर्चा
यह भी पढ़ें: मैंने पीएम से कहा, हमें NRC, NPR नहीं चाहिए : ममता बनर्जी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]