अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि भारत टैरिफ में कटौती के लिए सहमत हो गया है. उनके इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि यह मामला भारतीय किसानों और घरेलू उद्योगों के हितों से जुड़ा है, इसलिए इसे लेकर सरकार को जनता के सामने पूरी पारदर्शिता रखनी चाहिए.
कांग्रेस ने केंद्र से मांगा जवाब
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को 10 मार्च को संसद में इस पर स्पष्ट बयान देना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारतीय किसानों और निर्माताओं के हितों को दांव पर लगाकर यह सहमति बनाई गई है? जयराम रमेश ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
ALSO READ: GST दरों में और कटौती होगी: वित्त मंत्री
उन्होंने लिखा, “वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी अधिकारियों के साथ व्यापार वार्ता कर रहे हैं. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया है. क्या मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने झुकते हुए टैरिफ कटौती की सहमति दी है? अगर हां, तो यह भारतीय किसानों और घरेलू उद्योगों के हितों के खिलाफ है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
कांग्रेस ने ट्रंप का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह अमेरिका के व्यापारिक नुकसान को लेकर बात कर रहे हैं. वीडियो में ट्रंप कहते हैं, “हमारे देश को आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक मोर्चे पर दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है. कनाडा, मैक्सिको और फिर भारत… भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. वहां कुछ भी बेचना बेहद मुश्किल है क्योंकि उनकी व्यापारिक नीतियां बहुत ही प्रतिबंधात्मक हैं. लेकिन अब भारत ने सहमति जता दी है. वे टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि अब उनके किए की पोल खुल रही है.”