कॉपीराइट मामले में कोर्ट पहुंचे धनुष, अभिनेत्री नयनतारा को को अब देना होगा जवाब…
साउथ अभिनेता धनुष और अभिनेत्री नयनतारा, उनके पति विग्रेश सिवान के बीच मचा कॉपीराइट विवाद अब कोर्ट की दहलीज तक जा पहुंचा है, इस मामले को लेकर अभिनेता धनुष ने अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई है. धनुष ने नयनतारा पर आरोप लगाया है कि, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ नामक डायक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म के विजुअल का इस्तेमाल बिना उनकी मंजूरी के किया गया है. कोर्ट ने अभिनेता की इस याचिका को मंजूरी दे दी है, वहीं अगली सुनवाई पर नयनतारा से जवाब मांगा है.
मद्रास हाईकोर्ट में धनुष ने दायर की याचिका
धनुष की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा और विग्नेश सिवान की कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा, धनुष ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें उन्होंने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंजूरी मांगी है. यह कंपनी भारत में नेटफ्लिक्स पर फिल्में और सीरीज स्ट्रीम करती है. नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री बीती 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, और इसमें धनुष की फिल्म के विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है.
साउथ अभिनेता धनुष ने कोर्ट में अपील की है कि लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी लेटर्स पेटेंट के क्लॉज 12 का इस्तेमाल करें और इस मामले की न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी जाए. कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद इस पर मंजूरी दे दी है. अब नयनतारा को अगली सुनवाई पर इस मामले में जवाब देना होगा.
Also Read: चंडीगढ़: रैपर बादशाह के नाइट क्लब पर बम धमाका, जांच में जुटी पुलिस
जाने क्या है पूरा मामला ?
पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि, उन्हें धनुष द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा गया है. दरअसल, फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ को धनुष ने प्रोड्यूस किया था और इसके कुछ सीन नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बिना अनुमति के इस्तेमाल कर लिए थे. हालांकि, नयनतारा ने दावा किया कि उन्होंने इन विजुअल्स के इस्तेमाल के लिए दो साल तक धनुष से मंजूरी की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इस विवाद के बाद मामला तूल पकड़ चुका है और दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है.