डीजीपी ने लिया पीएसी जवानों के हित में बड़ा फैसला, ये होगा बदलाव
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह पीएसी के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई और पीएसी जवानों को आधुनिक हाथियारों की ट्रेनिंग देने और उनका नेतृत्व करने वाले अधिकारियों को ‘केयर एंड कोच’ मॉडल अपनाने का निर्देश दिया है।
पीएसी अधिकारियों के साथ डीजीपी की मीटिंग
सोमवार को महानगर स्थित पीएसी मुख्यालय में पीएसी के सभी कमांडेट्स और उनसे सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीजीपी(DGP) ने कहा कि पीएसपी की क्षमता में और बढ़ोतरी करने के लिए नेतृत्व, प्रौद्योगिकी एवं कल्याण के पहलुओं पर विशेष जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएसी जवानों का प्रशिक्षण और परिचालन की तैयारियां चलती रहनी चाहिए।
Also Read : पत्रकार से बदसुलूकी पर डीजीपी ने लिया कड़ा एक्शन
कानून-व्यवस्था की स्थितियों में पीएसी के उपयोग के लिए सामरिक रणनीति भी विकसित करने की आवश्यकता है। ऐसी व्यवस्था भी होनी चाहिए कि पीएसी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तक आसानी से निर्देश पहुंचाए जा सकें।
मीटिंग में ये अफसर रहे मौजूद
मीटिंग में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार और डीआईजी रतनकांत पांडेय द्वारा वीआईपी व वीवीआईपी सुरक्षा के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। मीटिंग में एडीजी पीएसी आरेक विश्वकर्मा, एडीजी हरिराम शर्मा, आईजी जेएन सिंह, आईजी ए सतीश गणेश और डीआईजी प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।