DGP ने IPS अफसरों के खिलाफ लिखा खत, कहा – कामचोर!
मध्य प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का एक लेटर वायरल हो रहा है। इस लेटर में DGP विवेक जौहरी ने ADG, IG, स्पेशल ADG स्तर के अधिकारियों पर उनकी सर्विस में की जा रही ढील पर सवाल उठा दिए हैं।
इस लेटर के बाहर आने के बाद पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों में खलबली मची है। हालांकि DGP विवेक जौहरी ने अपने लेटर में किसी अधिकारी का नाम तो नहीं लिखा है। लेकिन इस तरीके से लिखा है जिससे सिस्टम के अंदर के लोगों को समझा आ जाए कि किन अधिकारियों की तरफ इशारा है।
क्या लिखा है लेटर में?-
लेटर में लिखा है, ‘ऐसे अधिकारी जो कार्यालय में नहीं आते है, इनकी संख्या बारह 12 है। लंच ब्रेक का समय आधे घटा है लेकिन 2-2 घंटे तक का ब्रेक लेते हैं, इनकी संख्या चौदह है।’
लेटर में यह भी लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के इस तरह के रवैए से इनके नीचे काम करने वाले अधिकारियों पर बुरा असर पड़ता है। लेटर के माध्यम से DGP ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले ADG, IG, स्पेशल ADG स्तर के अधिकारियों को समझाईश दी है।
उमा भारती ने की DGP की तारीफ-
इस मामले पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुकीं उमा भारती ने ट्विटर पर डीजीपी विवेक जौहरी की बातों का समर्थन किया और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ दिए।
1.मध्य प्रदेश के डीजीपी श्री विवेक जौहरी का वह पत्र जो सार्वजनिक हुआ है उसमें जो तथ्य हैं वह एक सच्चाई है। श्री विवेक जौहरी जैसा ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी अधिकारी ही इस मुद्दे को उठाने की पात्रता रखता है।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 8, 2020
उनकी तुलना में उच्च श्रेणी के पुलिस अधिकारी आलसी लापरवाह होने लग जाते हैं इसमें कुछ अपवाद भी होते हैं जो उच्च पदों पर रह करके भी उतने ही सतर्क परिश्रमी रहते हैं जितने कि वह अपने सर्विस काल के आरंभ में थे विवेक जौहरी स्वयं इसके उदाहरण हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 8, 2020
4.मैं श्री विवेक जौहरी जी का पूर्ण समर्थन करते हुए श्री @ChouhanShivraj जी , श्री @drnarottammisra जी एवं श्री विवेक जौहरी को आवाहन करती हूं कि मध्य प्रदेश को कानून-व्यवस्था के मसले में मॉडल स्टेट बनाकर दिखाएं। @CMMadhyaPradesh @BJP4India @BJP4MP
— Uma Bharti (@umasribharti) June 8, 2020
यह भी पढ़ें: UP के DGP ओपी सिंह सेवानिवृत्त, हितेश चंद्र अवस्थी कार्यकारी डीजीपी
यह भी पढ़ें: डॉ. कफील की गिरफ्तारी के लिए क्यों लगानी पड़ी STF? यूपी DGP ने दिया जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]