देवरिया बालिका गृह मामले में आज सीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
देवरिया के मां विंध्यवासिनी बालिका संरक्षण गृह में बालिकाओं से देह व्यापार कराने के मामले में मंगलवार को नए खुलासे हो सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता की देखरेख में सोमवार रात सभी 24 लड़कियों का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
घिनौनी परतें खुलेंगी और कईयों पर गाज गिरेगी
हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है। दो सदस्यीय टीम मंगलवार शाम को मेडिकल रिपोर्ट समेत अन्य जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। कहा जा रहा है कि जांच दल की रिपोर्ट के बाद इस मामले की कई घिनौनी परतें खुलेंगी और कईयों पर गाज गिरेगी।
Also Read : अनोखी डकैती : पिस्टल के बल पर लूट लिए बाल
इससे पहले सोमवार शाम को पुलिस और जिला प्रशासन ने मां विंध्यवासिनी बालिका संरक्षण गृह को सील कर दिया और वहां से कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई। दो सदस्यीय जांच टीम ने मुक्त कराई गईं लड़कियों से भी बात कर उनके बयान दर्ज किए हैं।
स्टेशन रोड स्थित बालगृह बालिका में रह रही थीं
संरक्षण गृह से मुक्त कराई गई 24 लड़कियों में से 13 नाबालिग हैं। इनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। वहीं 11 अन्य की आयु 18 या उससे अधिक पाई गई। इनमें से तीन लड़कियों को राजला स्थित नारी संरक्षण गृह से मुक्त कराया गया है, जबकि अन्य सभी स्टेशन रोड स्थित बालगृह बालिका में रह रही थीं।
20 लड़कियों और 3 लड़कों के बयान दर्ज किए
सदर एसडीएम रामकेश यादव, डीपीओ प्रभात कुमार ने 20 लड़कियों और 3 लड़कों के बयान दर्ज किए। इनमें से पांच बच्चों ने कहा कि लड़कियों को लेने गाडियां आती थीं, जिनमें उन्हें भेजा जाता था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)