महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें फडणवीस ने बताया कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम 07:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में अकेले मुख्यमंत्री शिंदे का ही शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना और भाजपा के नेता शपथ लेंगे. मैं सरकार से बाहर रहूंगा.
After the swearing-in ceremony today, we will have a cabinet expansion and Shiv Sena and BJP leaders will take the oath. I will stay out of the government: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/o6OnBk5ROS
— ANI (@ANI) June 30, 2022
महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ‘शिवसेना के 40 विधायकों सहित कुल 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमने उनकी मदद से अब तक यह लड़ाई लड़ी है. इन 50 लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे एक खरोंच भी नहीं आने दूंगा, भरोसे को नहीं तोड़ूंगा.’
सीएम शिंदे ने आगे कहा ‘भाजपा के पास 120 विधायक हैं, लेकिन उसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम का पद नहीं संभाला. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने उदारता दिखाई और बालासाहेब के सैनिक (पार्टी कार्यकर्ता) को राज्य का सीएम बनाया. फडणवीस भले ही सरकार से बाहर रहेंगे, लेकिन हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘एक तरफ शिवसेना ने दाऊद इब्राहिम का विरोध किया और दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसे शख्स को कैबिनेट में रखा जो दाऊद की मदद करने के आरोप में जेल गया था. वे सावरकर का अपमान करने वाले के साथ गठबंधन में थे. 2019 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ था और हमें विधानसभा चुनावों में आवश्यक संख्या मिली थी. हमें सरकार बनाने की उम्मीद थी, लेकिन शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन करना चुना जिनके खिलाफ बालासाहेब ने जीवन भर विरोध किया.’