जानें, बाबा राम रहीम से जुड़ी दिलचस्प बातें

0

डेरा सच्चा के प्रमुख बाबा राम रहीम पर साध्वी पर रेप केस मामले में कल शुक्रवार को फैसला आने वाला है। ऐसे में उनके समथर्क सड़को पर उतर गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे पंचकुला को किले में तब्दील कर दिया गया है।

आईये आपको बताते है बाबा राम रहीम से जुड़ी बातें-

1967 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में जाट सिख परिवार में जन्में बाबा राम रहीम को तत्कालीन डेरा प्रमुख सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 में अपना वारिस घोषित किया था। इसके बाद बाबा राम रहीम की अगुवाई में डेरे की लोकप्रियता बढ़ने लगी। बाबा राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा सामाजिक समरसता बढ़ाने, नशामुक्ति और मानवसेवा से लेकर सर्वधर्म संभाव का संदेश देता है। लिहाजा, इनके अनुय़ायियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है।

इन विवादों से है बाबा का नाता

read more  :गटकरी’ को मिल सकता है रेल मंत्रालय !

बाबा राम रहीम पर साल 2001 में साध्वी के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज है। इसके अलावा साल 2002 में बाबा पर पत्रकार रामचंद्र की हत्या का आरोप है। इतना ही नहीं साल 2003 में डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह हत्याकांड में भी उनका नाम सामने आया। साथ ही साल 2007  में गुरु गोबिंद सिंह के लिबास पर सिखों से विवाद, साल 2010  में  डेरा के पूर्व मैनेजर फकीर चंद की गुमशुदगी की मामला औरसाल 2012 में डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप बाबा के नाम दर्ज है।

देश में ही नहीं विदेश में भी है बाबा के करोड़ो समर्थक

डेरा सच्चा सौदा आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है। कहा जाता है कि डेरा सच्चा सौदा का साम्राज्य देश से लेकर विदेश तक फैला है। अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और तो और य़ूएई तक इसके आश्रम और अनुयायी हैं। दावा तो यहां तक किया जाता है कि दुनियाभर में डेरे के करीब पांच करोड़ अनुयायी हैं। जिनमें से करीब 25 लाख अनुयायी तो अकेले हरियाणा में हैं।

read more : हरितालिका तीज : शिव मंदिरों में भक्तों की धूम

भक्तों ने दी चेतावनी

बाबा राम रहीम पर 2007 से ये केस चल रहा है। हरियाणा में सिरसा के बाहरी इलाके में डेरा का शिविर है। 25 अगस्त को पंचकुला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। लेकिन फैसले से पहले बाबा के समर्थकों ने धमकी दी है। अगर फैसला बाबा के विरोध में गया तो अंजाम बुरा होगा। कहा जा रहा है कि बाबा के समर्थकों ने डीज़ल, पेट्रोल और पत्थर भी जुटा लिए हैं। बाबा पर बवाल को देखते हुए हरियाणा सरकार फुल अलर्ट पर आ गई है। 25 अगस्त को राम रहीम पर फैसले के चलते चंडीगढ़ में सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम को भी अस्थाई जेल में बदला जा रहा है।

सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

  पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की पलटन की पलटन तैनात हो चुकी हैं। राम रहीम के समर्थक कह रहे हैं कि वो अपने बाबा का बाल भी बांका नहीं होने देंगे। पंचकुला में ही नहीं, हरियाणा के फतेहाबाद से लेकर पानीपत, संगरूर तक डेरा सच्चा सौदा के समर्थक बाबा के लिए घरों से निकल आए हैं। कोई नारे बाज़ी कर रहा है, तो कोई धमकियां दे रहा है, किसी के हाथ में डंडे हैं।

15 अगस्त को मनाते हैं बर्थडे, लग्जरी गाड़ियों का काफिला

 बाबा राम रहीम ने पंद्रह अगस्त को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया। वो लग्जरी गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। कहीं रुके तो गाड़ियों को ढंक दिया जाता है। यहां तक पता नहीं चलता कि बाबा बैठे किस गाड़ी में है। सुरक्षा में अंगरक्षक भी मुस्तैद नजर आते हैं। बाबा को फिल्मों का भी शौक है। एक, दो नहीं.. बल्कि पांच फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं। एमएसजी से लेकर जट्टू इंजीनियर तक उनकी फिल्में कामयाब भी रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More