लंबे अरसे बाद सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम, अखिलेश यादव बोले- अबकी बार 400 के पार…
समाजवादी पार्टी की सहयोगी जनवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश के 28 जिलों में जनवादी-जनक्रांति यात्रा निकाली गई। गुरुवार को जनवादी-जनक्रांति यात्रा लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंची।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे। उन्हें देखते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपनी कुर्सी पर बिठाया।
भीड़ देखकर गदगद हुए मुलायम सिंह ने कहा, आज मन खुश हो गया। पूरा हाल और पार्टी कार्यालय भरा है। आप सभी लोग मिलकर सरकार बनाएं।
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी का आना सोने पर सुहागा हो गया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा, ‘यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली हैं वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसलिए समाजवादियों ने कहा है कि इस बार 400 पार। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन सिलेंडर की कीमत कितनी हुई? दोगुनी हुई की नहीं हुई।’
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिले बसपा के बागी विधायक, साइकिल से जुड़ने की सम्भावना
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने खुद को बताया ‘बड़ा हिंदू’, योगी आदित्यनाथ ने कहा- उनके अब्बाजान तो…