हार से उबरने उतरेगी दिल्ली , राजस्थान से मुकाबला आज
अभी भी प्लेऑफ में पहुँच सकती है दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2024: IPL 2024 सीजन अब ऐसे मुकाम में पहुँच गया है जहाँ से किसी भी टीम को एक मैच में मिली हार उनकी उम्मीदों में पानी फेर सकता है. कमोबेश दिल्ली कैपिटल की हालत कुछ ऐसी ही है. दिल्ली ने अभी तक इस सीजन में 11 मैचों में 5 में जीत हासिल की है जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
प्लेऑफ में पहुँच सकती है DC …
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ में पहुँच सकती है. क्योंकि दिल्ली ipl 2024 पॉइंट टेबल में छठवें पायदान पर है. दिल्ली को अभी अपने तीन मुकाबले खेलने है. ऐसे में यदि दिल्ली अपने सभी तीनों मुकाबले जीत लेती है तो वह प्लेऑफ में पहुँच सकती है. अन्यथा दिल्ली दूसरी टीमों की हार जीत पर निर्भर रह सकती है.
पॉइंट टेबल में टॉप पर जाना चाहेगी RR …
बता दें कि IPL 2024 में आज का मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल पॉइंट टेबल में टॉप पर जाना चाहेगी. क्योंकि KKR के टॉप में पहुँचने से पहले RR काफी समय तक पॉइंट टेबल में टॉप पर रहा है. यदि दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली को हरा देती है तो वह एक बार फिर टॉप में पहुँच जाएगी. इसके साथ वह प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.
हमे हराना मुश्किल- रिकी पोंटिंग …
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम जानते है कि राजस्थान की टीम बेहत प्रदर्शन कर रही है और यदि हम अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो मैं गारंटी देता हूँ कि हमे हराना राजस्थान के लिए मुश्किल होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कहाँ और किसके खिलाफ खेल रहे हैं. हम जानते है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं.
जया बच्चन का बड़ा खुलासा, कहा- ”ऐश नहीं है आराध्या की मां”
पिच रिपोर्ट…
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हम आज एक और बड़े स्कोर के मैच को देख सकते है. IPL 2024 में इस मैदान की पिच सपाट रही है और मैदान की बॉउंड्री छोटी होने के कारण यहाँ हर मैच में बड़े स्कोर बने हैं. वहीँ, ओस नहीं गिरने के चलते बाद में यहाँ की पिच स्लो हो जाती है, जिससे रन बनाने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है.