तस्वीरों में देखें कैसा बन रहा है दिल्ली में अयोध्या जैसा ‘राम मंदिर’ जहां केजरीवाल करेंगे दिवाली पूजा
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने में भले ही अभी वक्त लगे मगर दिल्ली में इसकी खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी। इस साल ‘दिल्ली की दिवाली’ उत्सव को ‘राम मंदिर’ में मनाया जाएगा।
इसके लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति बनकर तैयार हो गई है। दिल्ली सरकार ने अपने दिल्ली की दिवाली समारोह के लिए इसे पूरी तरह से तैयार करवा लिया है।
इस साल दिवाली पर यानी 4 नवंबर को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री सपरिवार लक्ष्मी पूजा में शामिल होंगे। उसी को लेकर ये प्रतिकृति तैयार की गई है।
दिल्ली सरकार के दिवाली कार्यक्रम में भी भगवान राम और राम मंदिर की झलक दिखेगी। इसके लिए त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या में बनाए जा रहे ‘राम मंदिर’ की एक कॉपी बनाई जा रही है। ‘राम मंदिर’ का प्रारूप लगभग 30 फुट ऊंचा और 80 फुट चौड़ा होगा।
यहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा आयोजित पूजा को सोशल मीडिया में बड़े स्तर पर लाइव टेलीकास्ट करने की तैयारी भी चल रही है। अयोध्या राम जन्मभूमि पर तैयार होने जा रहे राम मंदिर के प्रारूप का दर्शन त्यागराज स्टेडियम में हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगे इतने वैक्सीन कि इतनी डोज़
यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार का फैसला