बारिश से दिल्ली – एनसीआर तरबतर, गर्मी से मिली राहत

0

नई दिल्ली: देश के राजधानी में काफी समय से पड रही गर्मी से आज दिल्लीवासियों को राहत मिली. बारिश के चलते आज राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए थे. दोपहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई. पिछले काफी दिनों से पूरे NCR में उमस और गर्मी से लोग परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे.

बारिश के चलते लगा जाम…

बता दें कि दिल्ली में हुई बारिश से जलजमाव के कारण सड़कों पर कई जगह जाम लगा हुआ है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी दिल्ली के कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए थे. लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया था. वहीं कई जगहों पर पेड़ गिर गए थे. इस दौरान काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में लोगों को तेज बारिश का डर भी सता रहा है.

आज और कल के लिए अलर्ट जारी…

बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए अलर्ट जारी किया है.
हालांकि मानसून के इस सीजन में इस बार दिल्ली में अभी तक कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. येलो अलर्ट जारी किया गया था और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया था लेकिन कहीं भी बूंदाबांदी तक नहीं हुई. अब मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान बुधवार और गुरुवार के लिए जारी किया है. अनुमान के मुताबिक बुधवार को बारिश हो रही है.

वहीं गुरुवार को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश के होगी. इसके साथ ही दोनों ही दिन तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने दोनों ही दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ALSO read : अयोध्या: सीएम योगी ने किया ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की मूर्ति का अनावरण

दिल्ली- NCR में झमाझम बारिश…

जानकारी के मुताबिक, अक्षरधाम, मयूर विहार, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड समेत NCR के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. गर्मी से परेशान लोग बेसब्री से बारिश होने की राह देख रहे थे. पिछले कुछ समय से आसमान में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. हल्की बूंदा-बांदी के बाद फिर से धूप निकल आती थी.

ALSO Read: जानें क्या है Waqf Act?. जिसके संसोधन को लेकर देश में मचा बवाल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More