अच्छी खबर: 100 रुपये घटे रसोई गैस के दाम
गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 100 रुपये कम हुआ। दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 494 रूपये 35 पैसे हुई।
गैस उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बिना सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है। यह कटौती 100.50 रुपये की गई है। यह नई कीमत एक जुलाई से लागू हुई।
आज से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे।
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डाॅलर-रुपया विनियम दर में आए बदलाव के बाद से एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है।
सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा। नई दर आज से प्रभावी हो गयी हैं।
यह भी पढ़ें: 5 महीने में सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
यह भी पढ़ें: अब आम केवल खाएं नहीं, पैसा लगाकर मुनाफा भी कमाएं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)