Delhi Liquor Scam: के. कविता को फिर झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत…
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार बीएमसी नेता के कविता को सोमवार को कोर्ट ने फिर एक बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढाकर 23 अप्रैल कर दी है. सीबीआई रिमांड समाप्त होने के बाद आज सोमवार (15 अप्रैल) को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था, जिसके बाद सीबीआई ने अदालत में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी.
के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखा गया क्योंकि ईडी केस भी 23 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. मीडिया एजेन्सी एएनआई के अनुसार, बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, “यह सीबीआई की हिरासत नहीं है, यह बीजेपी की हिरासत है. बीजेपी जो बाहर बोल रही है, सीबीआई अंदर वही पूछ रही है, बार-बार 2 साल मांग रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है.”
Also Read: Delhi: आज तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से होगी भगवंत मान की मुलाकात…
आपको बता दें कि, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. कविता पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार की गई थीं और उसके बाद वह तिहाड़ में बंद थीं. सीबीआई ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जब उसे पहले दी गई तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म हो गई.
इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
हाल ही में एक विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने कविता से जेल में पूछताछ की थी. BRS नेता से मामले में सह-आरोपित बुच्ची बाबू के फोन से मिले व्हाट्सएप चैट और भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों की पूछताछ की गई. आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को आबकारी नीति में कथित बदलाव के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है. वहीं 15 मार्च को ED ने 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में उनके घर से गिरफ्तार किया था. अब वह न्यायिक हिरासत में हैं.