Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत कई नेता जेल में बंद है. इसी बीच कई महीनों से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. उन्होंने जेल से निकलने के बाद कहा कि मेरे तीन भाई अभी भी जेल में हैं. उन्होंने नारा दिया कि जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे. तिहाड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह के स्वागत में खड़े थे. बता दें कि कार्यकर्ता सुबह से ही जुटने शुरु हो गए थे.
हम नहीं हैं डरने वाले– संजय सिंह
जेल से रिहा हुए संजय सिंह ने आप कार्यालय पहुंच कर कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं जंग का समय है. कार्यकर्ताओं के बीच अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है. हम आंदोलन से निकले हैं और डरने वाले नहीं हैं. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे क्योंकि वह दिल्लीवासियों की पानी, बिजली और तमाम सुविधाओं को बंद करना चाहते हैं.
आगे कहा कि कल को पंजाब के सीएम भगवंत मान को गिरफ्तार करके उनसे इस्तीफा मांगेंगे. केरल के सीएम की बेटी, बंगाल के सीएम के भतीजे के खिलाफ जांच कर के इस्तीफा मांगेंगे. वहीं पीएम या गृह मंत्री के खिलाफ मोहाली में, , बंगाल में मुकदमा लिख देंगे तो क्या वो जांच में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा नही देंगे और वह दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे.
पहली बार सुनीता भाभी के आंखों में देखा आंसू
जेल से रिहा होते ही संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं इसके बाद पार्टी मुख्यालय में आप की ओर से राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस आम आदमी पार्टी को वह परिवार मानते हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार भाभी (सुनीता केजरीवाल) की आंखों में आंसू देखे हैं. आज पार्टी का मुखिया जेल में हैं, आज सभी कार्यकर्ता को संकल्प लेना है कि आज से हम 10 गुना ज्यादा काम करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट से मिली है राहत
संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी थी. जमानत के लिए 2 लाख के निजी मुचलके पर बेल बॉन्ड उनकी पत्नी ने जमा किया है. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को 10 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
Also Read: Horoscope 04 April 2024: आज इन राशियों पर बरसेगी साईं बाबा की कृपा
शर्तों के साथ मिली है जमानत
संजय सिंह को जमानत भले मिल गई हो लेकिन कुछ शर्तों का उन्हें पालन करना अनिर्वाय होगा. शर्तों के मुताबिक संजय सिंह जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को हिदायत दी है कि शराब घोटाले के मामले में वह अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. किसी भी प्रकार की यात्रा की जानकारी अगर वह दिल्ली एनसीआर छोड़ते है तो आईओ के साथ यात्रा का कार्यक्रम साझा करेंगे.