Delhi: ”केजरीवाल की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़”
आप नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Delhi: दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं, आरोप है कि उनके साथ जेल प्रशासन की तरफ से अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होने इंसुलिन की भी मांग की थी, लेकिन वो भी सीएम केजरीवाल को नहीं दी गयी. इसी बीच आप नेता और सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ”केंद्र सरकार के इशारे पर तिहाड़ जेल में तमाम नियम कानून को ताक पर रख दिया गया है. ”
सुनीता केजरीवाल से नहीं मिल सकते सीएम केजरीवाल
संजय सिंह ने कहा है कि, ”जिस जेल में कैदियों की हत्याएं तक हो जा रही हैं और कैदियों के सिर फोड़ दिए जा रहे हैं उस जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. यहां तक कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी जेल में उनसे मिलने से रोक दिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से गठबंधन पर असर के बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि कुछ असर नहीं पड़ेगा, इस बार मोदी सरकार के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है.”
”उत्पीड़न की पराकाष्ठा हुई पार”
संजय सिंह ने कहा है कि, 23 दिनों तक उन्हें इंसुलिन नहीं दी जाती, उसके लिए कोर्ट कचहरी तक जाना पड़ता है. एक लम्बी लड़ाई के बाद उन्हें उनके जीवन की सबसे जरूरी दवा मिल पाती है. उन्होने कहा कि, 24 घंटे होती है उनकी निगरानी, मुलाकात के मामले में सामान्य कैदी वाले अधिकार छिन ले गए, मुलाकात के समय शीशे की दीवार रखी जाती है, जैसे किसी बड़े कैदी माफिया से मुलाकात हो रही हो”
अब पत्नी सुनीता केजरीवाल की CM @ArvindKejriwal से मिलने पर रोक l Important Press Conference l LIVE https://t.co/D2Gdh1QmYg
— AAP (@AamAadmiParty) April 29, 2024
Also Read: Loksabha Election 2024: लखनऊ में आज नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह
हार से डरी भाजपा- दिलीप पांडेय
इसी दौरान आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा है कि, “बीजेपी चुनाव हारने के डर से घबरा गई है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी का कैंपेन गीत बंद किया गया हो, लेकिन भाजपा के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कैंपेन गीत पर रोक लगा दी गई. यह सब भाजपा में इस बात की स्वीकार्यता का प्रतीक है कि वे हार रहे हैं. लोग भाजपा की ‘जेल भेजो’ नीति के खिलाफ खड़े हैं. लोग ‘जेल का जवाब वोट से’ दे रहे हैं.”