जामिया के गेट नंबर 5 के बाहर फायरिंग, लाल स्‍कूटी पर सवार थे हमलावर

दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच पर रविवार रात करीब 12 बजे फायरिंग की घटना हुई। बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार दो लोगों ने फायरिंग की है।

मौके पर मौजूद तमाम ने इन लोगों को वहां से फरार होते देखा। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की फायरिंग की यह तीसरी घटना है।

रविवार रात हुई फायरिंग के बाद चश्मदीदों ने बताया कि फायरिंग करने वाले शख्स लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए थे।

लगातार हो रही ऐसी घटनाएं-

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वहां मौजूद छात्रों में भगदड़ मच गई। उनमें नाराजगी थी कि पुलिस तैनात होने के बाद भी ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं।

घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में छात्र पहुंचने लगे। नाराज छात्रों ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन के बाहर फायरिंग की। इस घटन को लेकर प्रदर्शन किया।

बाद में शिकायत दर्ज होने पर प्रदर्शनकारी छात्र वहां से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: जामिया, एएमयू के समर्थन में आगे आए IIT कानपुर, मद्रास और बॉम्बे के छात्र

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक हजार छात्रों पर मुकदमा दर्ज

 

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)