दिल्ली : 200 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त

0

दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता को बड़ा तोहफा दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा।

200 यूनिट बिजली का बिल 0 रुपये-

राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी देगी।

उन्होंने बताया कि 201 से 400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी।

इस दौरान दिल्ली सीएम ने पहले की सरकारों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पहले हर साल बिजली बिल बढ़ाए जाते थे।

उन्होंने कहा कि अब आप सरकार में पावर कट कम हुए हैं जबकि पहले जमकर पावर कट लगाए जाते थे जिसकी वजह से हर साल इन्वर्टर और बैटरी खरीदने पड़ते थे।

2001 से 400 के बीच खपत पर कितना चार्ज-

सरकार के फैसले के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है​ कि अगर 200 से एक यूनिट भी ज्यादा खपत हुई तो क्या होगा।

इस स्थिति में 200 के बाद यानि 100 यूनिट पर आधा बिल लगेगा या फिर पूरी 300 यूनिट पर आधा होगा।

ऐसे में आपको बता दें​ कि दिल्ली सरकार ने यहां पहले से लागू नीति पर ही अमल किया है। 2015 में यह नियम बना था कि 200 से ऊपर होने पर पूरे बिल का आधा आपको देना होगा।

उदाहरण के तौर पर 300 यूनिट होने पर आपको 150 के पैसे देने होंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में प्राकृतिक आपदाओं का कहर, सीएम योगी ने किया राहत राशि देने का ऐलान

यह भी पढ़ें: विकसित देश बनने का लक्ष्य मुश्किल नहीं : पीएम मोदी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More