दिल्ली : बस में दिखे सीएम केजरीवाल, महिला यात्रियों से की मुलाकात
दिल्ली की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भैया दूज के दिन देश की राजधानी के डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री में सफर करने का तोहफा दिया है।
बस में देखे सीएम केजरीवाल-
बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बसों में आम नागरिक की तरह सफर करते नजर आए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी 11% है।
उन्होंने कहा कि हमारा कदम महिलाओं की यात्रा को और आसान बना देगा।
केजरीवाल ने जोड़ा, यह देखकर दुख होता है कि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
हर अच्छे काम की सराहना होनी चाहिए।
बुजुर्गों और छात्रों को भी सुविधा-
दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाआं की तरह बुजुर्गों और छात्रों को भी निशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जा सकती है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते लेकिन यकीनन इस पर काम होगा।
उन्होंने कहा कि हमने पहले महिलाओं के लिए इसे शुरू किया है।
आगे कहा कि नतीजों के आधार पर हम आने वाले समय में छात्रों और बुजुर्गों के लिए भी निशुल्क बस यात्रा सेवा शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें: नौकरी चाहिए तो पहले यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी, फिर से लागू होगी ऑड-ईवन योजना