दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, जाएंगे तिहाड़ जेल
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को अपनी जमानत ख़त्म होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे. दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी जमानत की समायावधि ख़त्म हो चुकी है. केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था जब कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने उन्हें 21 दिन की जमानत मिली थी.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया “X“ पर किया पोस्ट…
तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार. दिल्ली CM ने बताया कि वे तिहाड़ जाने के लिए दोपहर 3 बजे अपने घर से निकलेंगे. इसके बाद वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. फिर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे.
केजरीवाल हनुमान मंदिर के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस जाएंगे. वहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं मिलेंगे. उसके बाद तिहाड़ के लिए रवाना होंगे. केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा कि जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.
SC ने जमानत बढ़ाने से किया था इंकार…
बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया था कि वह रेगुलर जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख कर सकते हैं. इसके बाद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. उन्होंने खराब स्वास्थ्य होने का हवाला देते हुए शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत की याचिका लगाई. इस पर 1 जून को सुनवाई के बाद फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लोअर कोर्ट नहीं बदल सकता- ED
बता दें कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 7 दिन की जमानत मांगी थी ताकि वह मेडिकल जांच करा सकें, लेकिन ED ने उनका विरोध किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लोअर कोर्ट में नहीं बदल सकता. SC ने केजरीवाल को जमानत दी है और कहा कि इसे वह नहीं बढ़़ा सकते.
39 दिन बाद जेल से बाहर आए केजरीवाल…
तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल 39 दिनों की जमानत पर बाहर आए थे. EDने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ED उन्हें 9 समन भेज चुकी थी. लेकिन वह किसी भी समन में पेश नहीं हुए थे. गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे. 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था. 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए. 10 मई की शाम में वे बाहर आए थे.