दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविन्द केजरीवाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें पांच जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अग्रिम जमानत दी थी और उसके बाद सरेंडर को कहा था. उसके बाद केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देकर हफ्तेभर की और मोहलत देने की मांग की थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने इस याचिका पर 5 जून तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल…
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर सुनवाई की. इस मामले की सुनवाई ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल ने किया. ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस केस में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और चूंकि संज्ञान लंबित है, इसलिए हम उनकी न्यायिक हिरासत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
ईडी ने कोर्ट में दी दलील…
ईडी की तरफ से वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद केजरीवाल के 2 जून को सरेंडर करने के बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जानी है. हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसपर संज्ञान लेने पर 4 जून को सुनवाई होनी है. इस पर जज ने केजरीवाल से पूछा कि आपको इस विषय में कुछ कहना है. केजरीवाल ने जज से कहा कि नहीं, उनको इस विषय में कुछ नहीं कहना है.
पत्नी के साथ पहुंचे तिहाड़ जेल…
गौरतलब है कि आज दिनभर चली गहमागहमी के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे थे, जहां उन्होंने कोर्ट में पेशी के बाद सरेंडर कर दिया. केजरीवाल के सरेंडर करने के बाद सुनीता केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकलीं.
अनन्या पांडेय से ब्रेकअप पर आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी चुप्पी
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन…
अरविंद केजरीवाल के विरोध में राजघाट पर दिल्ली बीजेपी ने प्रदर्शन किया. जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए और नारेबाजी करते नजर आए. केजरीवाल का विरोध करने के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंचे थे. जिस वक्त अंदर अरविंद केजरीवाल राजघाट पर मौजूद थे, वहीं बाहर दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.