BJP MP ने अधिकारी को कहा ‘घटिया आदमी’, AAP MLA ने शेयर किया वीडियो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा से पहले यमुना नदी में तैरते झागों को लेकर बीजेपी एक बार फिर दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी से बदसलूकी और तीखी बहस करते हुए उन्हें ‘बेशर्म, घटिया आदमी’ कह रहे हैं. डीजेबी के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी से विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दो वीडियो ट्वीट किए हैं.
दरअसल, यमुना नदी पर सफ़ेद झागों को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा नदी के पानी की सतह पर केमिकल के छिड़काव किया जा रहा है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर यमुना के पानी में केमिकल डालकर उसे जहरीला करने का अरोप लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर छठ पूजा के काम को रोकने और अधिकारियों से बदसलूकी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.
वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा शुक्रवार को अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक घाट पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारी से कहा कि ये केमिकल मैं तेरे सिर पर डाल दूं. बेशर्म घटिया आदमी यहां आकर बकवास कर रहा है. तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी और काम रोकने को कहा. दूसरे वीडियो में स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने दिल्ली सरकार के अफसरों को धमकाने पर प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को टोकते हुए उनसे बहस करते दिखे और उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई.
स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने भाजपा नेता @p_sahibsingh और @TajinderBagga को खरी खरी सुनाई और भगा दिया। पूर्वांचली भाइयों ने कहा – भाजपा खुद कुछ करती नहीं है और दिल्ली सरकार के अफ़सरों को धमका रहे हैं। pic.twitter.com/WSghNJwI3L
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 28, 2022
डीजेबी अधिकारी से बदसलूकी मामले में अपनी सफाई देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज यमुना के पास छठ घाट का दौरा करने पर हमें वहां जहरीले केमिकल के कंटेनर मिले. इस केमिकल को नदी में डाला जाएगा. वहां मौजूद अधिकारी से पूछा कि लोगों को नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा.
On visiting Chhath ghat near Yamuna today,we found containers with poisonous chemicals there.This chemical will be put into river.Asked the official present there who'll be responsible for harm to people: BJP MP Parvesh Verma, after his heated argument with a DJB official pic.twitter.com/TEeFC2tCur
— ANI (@ANI) October 28, 2022
मैंने उनसे बार-बार कहा कि यमुना नदी में केमिकल न डालें. अगर अधिकारी इस मामले में मेरी बात नहीं सुनते हैं तो मैं नाराज कैसे नहीं हो सकता? दिल्ली की जनता के हित के लिए अगर मुझे इस तरह से बात करनी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, यह सही है.
Delhi | BJP MP Parvesh Verma in a video was seen getting into a heated argument with a Delhi Jal Board official and calling him "Besharam, ghatiya aadmi." pic.twitter.com/1UdCLdvS63
— ANI (@ANI) October 28, 2022
गौरतलब है कि पिछले साल भी यमुना नदी की ऐसी वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें दिख रहा था कि छठ के दौरान श्रद्धालु झाग से भरी यमुना में पूजा कर रहे थे.
Also Read: दिल्ली: छठ महापर्व से पहले जहरीला हुआ यमुना का पानी, घाट पर दिखा सफेद झाग