अपने काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर लड़ेगी।
चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और मतदान 11 फरवरी को होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी।
केजरीवाल के सामने चुनौती-
दिल्ली में कुछ 70 विधानसभा सीटें हैं। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सत्ता को बचाए रखने की चुनौती है। केजरीवाल अपने पांच साल के कामकाज को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
वहीं बीजेपी दिल्ली में करीब 21 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है। ऐसे में सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में पार्टी जुटी है।
बात करें अगर कांग्रेस की तो अपना सियासी वजूद बचाने और अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कवायद में जुटी है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने किया Delhi Elections 2020 की तारीख का ऐलान
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू