दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 सीटों का फैसला आज
दिल्ली चुनाव में शनिवार सुबह से सभी 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। पिछले पांच सालों के दौरान दिल्ली की सियासत में काफी कुछ बदला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आज वोट डाले जाएंगे। विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाली वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। दिल्ली के करीब 1.47 करोड़ मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज़ होगा।
शनिवार 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर इस क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है और मतदाताओं में भरोसा बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं।
इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कुल 1,47,86,382 मतदाता हैं जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षित मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ की 190 कंपनियों को तैनात किया गया है। 516 जगहों पर 3704 बूथ को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
इस बार चुनाव में मोबाइल एप्प, क्यूआर कोड, सोशल मीडिया इंटरफेस जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली के 11 जिलों की एक-एक विधानसभा सीट चुनी गयी हैं जिन पर मतदाता मतदान पर्ची बूथ पर नहीं लाने की स्थिति में स्मार्टफोन के जरिये हेल्पलाइन एप्प से क्यूआर कोड प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP की आंधी, मिल सकती हैं 54-60 सीटें
यह भी पढ़ें: शाह का निर्देश, सुबह 10 बजे तक पड़ जाएं BJP के सारे वोट