दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका

0

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां बैग की जांच में जुट गई हैं। इससे किसी बड़ी घटना की साजिश की आशंका है।

शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक ​संदिग्ध बैग मिला।

बताया जा रहा है कि इस बैग में सुरक्षा एजेंसियों को RDX बरामद हुआ है।

यात्रियों में दहशत-

बैग के मिलने से हवाई अड्डे पर यात्रियों में दहशत पैदा हो गई।

यात्रियों को कुछ समय के लिए आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।

CISF और दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे तक एयरपोर्ट की चेकिंग की।

चेक पूरा होने के बाद ही सामान्य यात्री यातायात को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी।

सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट में व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

चेकिंग में सख्ती बरती जा रही है।

सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है।

दिल्ली में मौजूद विदेशी मेहमान-

बात दें कि आज दिल्ली में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल मौजूद है।

वह यहां पीएम मोदी से द्विपक्षीय बैठक के लिए आयीं हैं।

गौरतलब है कि 2019 में हुए पुलवामा हमले और 1993 मुंबई बम धमाकों में RDX ही का इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़ें: …तो पुलवामा आत्मघाती हमले से पहले यहां छुपाया गया था RDX ?

यह भी पढ़ें: वाराणसी : बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 3 जख्मी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More