hazard : जानलेवा चाइनीज मंझा लोगों की जिंदगी पर भारी

फिर छात्र, हेड कांस्टेबल और बच्चे का गला रेता, पहुंचाया अस्पताल

0

वाराणसी में तमाम कोशिशों के बावजूद चाईनीज मंझे का कहर जारी है. बुधवार को डीएवी कालेज का छात्र और लल्लापुरा निवासी आदित्य रस्तोगी (19) के गले को मंझे ने रेत दिया. उसका अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके अलावा ज्ञानवापी सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल अवनीश राय चाइनीज मंझे की चपेट में आने मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली के पास घायल हो गये। इससे पहले सोमवार को चौकाघाट ओवरब्रिज पर माता-पिता के साथ बाइक से जा रहे सात वर्षीय अंश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है.

Also Read : strange and wonderful : चिता पर लेटे शव के मुंह में गंगाजल की जगह टपकाया दारू

सीरगोवर्धन निवासी आशीष यादव पत्नी और बेटे को लेकर बाइक से जा रहे थे. अंश आगे बैठा था. इसी दौरान कटी पतंग की डोर की वह चपेट में आ गया. तीन दिन पहले एक पत्रकार भी इस जानलेवा मंझे की चपेट में आकर घायल हुए. उनका भी इलाज चल रहा है. हाल में हुई इन घटनाओं से जाहिर है कि चाइनीज मंझे की बाजारों में चोरी छिपे आमद हो चुकी है. यह मंझा जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. चाइनीज मंझे के शौकीन लोगों की जिंदगी के लिए खबरा बनते जा रहे हैं. इससे पहले वाराणसी समेत पूर्वांचल में प्रतिबंधित मंझे से कईयों की मौत हो चुकी है. फिर भी बाजारों में उसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है और प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है. एक ओर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समय-समय धर-पकड़ बरामदगी दिखाकर कोरम पूरा करने में लगे हैं वहीं जानलेवा मंझे लोगों की गर्दन रेत रहे हैं. मकर संक्रांति के करीब है. इस दौरान पतंगे उड़ेंगी और लोगों के इसकी चपेट में आने से इनकार नही किया जा सकता.

सड़कों व फ्लाईओवरों पर फर्राटे भरनेवाले बाइक पर मंडरा रहा खतरा

शहर की सड़कों, फ्लाईओवरों पर फर्राटे भरनेवाले बाइक सवारों की जान सबसे अधिक जोखिम में हैं. वाहन चलाते समय कब मंझा उनके गले की फांस बन जाय इसका ठिकाना नही है. चाइनीज मंझे की बिक्री पर रोक के साथ इसे बनाने और बेचनेवालों के लिए कड़े प्रावधान है. इसके बावजूद पिछले रास्ते से यह मंझा बाजारों में कैसे पहुंच रहा है, यह बड़ा सवाल है. पिछले सालों में इस मंझे ने मासूमों समेत कईयों की जान ले ली और हजारों लोग घायल हुए. वर्ष 2018 मे इलेक्ट्रीशियन मुन्ना की मौत हुई. कृतिका और उसके बाद चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज पर औराई के युवक आकाश की मौत हुई. वर्ष 2020 में कचहरी से चौबेपुर बाइक से जा रहे अधिवक्ता श्याम मिलन चाइनीज मंझे की चपेट में आ गये. हेलमेट पहने थे इसलिए मंझा उसी में फंसा. अधिवक्ता ने किसी तरह बाइक रोकी और फंदा बन चुके मंझे को छुड़ाने के प्रयास में हाथ की अंगुली कट गई.

जागरूकता अभियान और अफसरों से शिकायत के बाद भी नही लग सकी रोक

शहर में वर्षों से चाइनीज मंझों की बिक्री या खरीदने से बचने और उससे खतरे को लेकर सामाजिक संस्थाएं जागरूकता अभियान चला रही हैं. प्रशासन से लोग सख्ती बरतने की गुहार लगा रहे हैं इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नही दिखाई देतीं प्रशासन पर लापरवाही और पुलिस पर धन उगाही का आरोप इसलिए कि यदि यह आम लोग, यहां तक कि छोटे-छोटे दुकानों से इसे खरीद पा रहे हैं तो प्रशासन बेखबर कैसे? डेढ़ माह पहले साजन तिराहे पर एक पत्रकार और लहरतारा फ्लाईओवर पर बाइक से जा रहे एक रेलकर्मी मंझे की चपेट में आकर घायल हुए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More