वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह खेत में 30 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान थे. शव के पास शराब की खाली बोतल, नमकीन का पैकेट और गाड़ी की चाबी मिली है. आसपास के लोगों ने युवक की हत्या और लूट कर शव ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंकने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Also Read : दोगुनी करनी होगी विकास की रफ्तार: सीएम योगी
फील्ड यूनिट ने निरीक्षण किया
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ी (तरी) में खेत में 30 साल के युवक का शव मिला. आज सुबह खेत की तरफ जा रही महिलाओं ने शव देखकर लोगों को जानकारी दी. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचनाके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक के कान के पास चोटे के निशान थे. आंख, कान और नाक से खून निकल रहा था. शव के पास गाड़ी की चाबी, खाली शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट, गिलास और पानी की बोतल पड़ी थी. घटनास्थल पर मिले सामान को कब्जे में लेने के साथ पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, हत्याकार लाश फेंक जाने की जानकारी मिलने पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल पर जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. एसीपी ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है. अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता.
करंट से झुलसे लाइनमैन की मौत
लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में बीते दो जून को ट्रांसफार्मर ठीक करत समय करंट लगने से झुलसे प्राइवेट लाइनमैन 35 वर्षीय अरविंद पटेल की ककरमत्ता स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की रात मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर लगते ही उसके परिवार में मातम पसर गया. बताते हैं कि अरविंद पटेल रोहनिया के घमहापुर गांव का निवासी था. वह कोटवां विद्युत उपकेंद्र पर निजी लाइनमैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था. दो जून को छितौनी गांव में कर्मचारियों के साथ ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय उसे करंट लग गया. लाइनमैन की पत्नी रेनू पटेल का रो रोकर बुरा हाल हो गया है