दाऊद इब्राहिम के मुखबिर ‘पत्रकार’ का हुआ निधन, ऐसे देता था पुलिस की हर खबर…
देश का वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। करीब 25 साल पहले उसने मुंबई पुलिस से बचने के लिए अपना तगड़ा मुखबिर तंत्र बना रखा था। इसमें एक ‘पत्रकार’ भी शामिल था जिसकी मौत हो गई है।
प्रतिष्ठित पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक, इस पत्रकार की मौत से दाऊद ने अपना एक खासमखास मुखबिर खो दिया है। यह पत्रकार उसे पुलिस की हर कार्रवाई की जानकारी देता रहता था। पत्रकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
दाऊद ने ऐसा बनाया प्लान-
आए दिन दाऊद के कई आदमी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे थे हैं। लगभग हर हफ्ते ही उसके किसी न किसी ठिकाने पर पुलिस की रेड होती थी और उसके कई आदमी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे थे।
वेब पोर्टल के मुताबिक इससे बचने के लिए दाऊद इब्राहिम ने अपने एक खास शख्स को ‘पत्रकार’ का चोला ओढ़ाकर पुलिस की जानकारियां हासिल करने का पैंतरा चला। अपने करीबी से कहकर इस शख्स को दाऊद ने एक आईकार्ड दिलवाया।
इसके बाद वह खासमखास ‘पत्रकार’ क्राइम रिपोर्टिंग के बहाने पुलिस अधिकारियों के दफ्तर और थानों में जाने लगा। वहां से उसे दाऊद के खिलाफ की जाने वाली पुलिस की कार्रवाइयों की जानकारी मिलने लगी।
कॉल कर देता था हर कदम की खबर-
पोर्टल के अनुसार वह ‘पत्रकार’ हर शाम को दाऊद इब्राहिम को कॉल करके बता दिया करता था। चूंकि उन दिनों मोबाइल फोनों का चलन शुरू नहीं हुआ था। इसलिए वह ‘पत्रकार’ हमेशा STD बूथ के जरिए दाऊद को सूचना देता था।
इस वजह से दाऊद गैंग में उस मुखबिर को ‘STD’ के नाम से भी पुकारा जाता था। पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर वह वहां बैठे बाकी पत्रकारों का चाय का ऑफर कर उनसे दोस्ती बनाने की कोशिश करता था और ऐसा करके उनसे भी पुलिस की जानकारी निकाल लेता था।
यह भी पढ़ें: इतनी खूबसूरत है दाऊद इब्राहिम की नई गर्लफ्रेंड, आपको भी दीवाना कर देंगी ये तस्वीरें...
यह भी पढ़ें: दाऊद के गुर्गे मांग रहे भाजपा विधायकों से फिरौती !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]