गोविंदा के साथ फिर धमाल मचाना चाहेगे डेविड धवन

गोविंदा के साथ मिलकर ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘आंखें’ और ‘पार्टनर’ जैसी यादगार मनोरंजक फिल्में दे चुके निर्देशक डेविड धवन का कहना है कि वह निश्चित रूप से अभिनेता के साथ फिर से काम करना चाहेंगे। डेविड सोमवार को ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर लांच पर उपस्थित हुए।

उनसे जब पूछा गया कि क्या मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन के कामकाजी संबंधों की तरह की डेविड-गोविंदा की जोड़ी को भी याद किया जाएगा और क्या वह गोविंदा के साथ फिर से काम करना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा, “क्यों नहीं, जरूर। मनमोहन देसाई मेरे गुरु के समान हैं और बतौर फिल्मकार मैं उनका अनुसरण करता हूं।

read more :  तीन तलाकसे आजादी ? फैसला आज

गोविंदा जैसा कोई नही

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा मनोरंजन के लिए फिल्में बनाई हैं और अब तक कई कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन गोविंदा के साथ की फिल्मों ने सिनेमा में इतिहास रचा है। गोविंदा वाकई सबसे अलग हैं। अब मैं अपने बेटे के साथ फिल्म बना रहा हूं। भविष्य मे गोविदा के साथ के काम करना चाहेगे ।

जुड़वा 2′ वर्ष 1997 में सलमान खान अभिनीत जुड़वाका सीक्वल है।

इससे पहले डेविड धवन ने मै तेरा हिरो मे काम किया था फिल्म हिट साबित हुई थी डेविड अपने बेटे के साथ के दूसरी फिल्म बना रहे है यह फिल्म सलमान की फिल्म जुड़वा का रिमेक है फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जो कि लोगो को खूब पंसद आ रहा हैं फिल्म में पुराने गानो की झलक देखने को मिल रही है ।

वरुण की कॉमिक टाइमिंग है लाजवाब  

वरुण की कॉमिक टाइमिंग की बात की जाये तो वह उनकी पिछली फिल्मो मे दर्शको ने उन्हे खूब सराहा है इस फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार हैं ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)