फतेहपुर: स्कूलों में जूडो-कराटे एवं ताइक्वांडो सीखेगीं बेटियां
बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश की योगी सरकार संजीदा नजर आ रही है। इसके लिए वह खासे कदम भी उठा रही है। इसी क्रम में अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए एवं उन परिस्तिथियों से निपटने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सिखाया जा रहा है।
दिया जा रहा प्रशिक्षण
सूबे के फ़तेहपुर जिले के 747 जूनियर हाईस्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के लिए 128 अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों को शिक्षा भवन में 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण लेने के बाद अनुदेशकों द्वारा विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को 90 दिनों तक आत्मरक्षार्थ जुडो-कराटे व ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाएगी। छात्राओं को जूडो कराटे व ताइक्वांडो की ट्रेनिंग से सेल्फ डिफेंस के साथ मनचलों को सबक सिखाने के लिए कुशल बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : VIDEO : देश की दो सबसे खूबसूरत महिला सांसदों के डांस से मचा तहलका
जानकारी देते हुए BSA ने बताया
बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर कक्षाओं व कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं को जीवन कौशल के रूप में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और स्वावलंबी बनाने के दृष्टिकोण से विभाग की अनुकरणीय पहल है।
इससे बच्चियों के स्वावलंबन व आंतरिक भय का माहौल दूर होगा। मास्टर ट्रेनर जूडो-कराटे व ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे बच्चियां जीवन की कठिनाइयों का बेहतर तरीके से सामना कर सकें।
व्यायाम शिक्षिका ने बताया
वहीं मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग ले रही व्यायाम शिक्षिका ने बताया कि हम लोग 15 दिवसीय जूडो-कराटे व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेकर अपने स्कूलों में जाकर लड़कियों को आत्मरक्षा के बारे अच्छी ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)